शब्बीर अहमद,भोपाल/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने अपनी प्रेमी से ब्रेकअप कर लिया. जिससे नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका आपत्तिजनक वीडियो रिश्तेदारों भेज दिया है. इधर अनूपपुर में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इसी बीच नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी ने अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिश्ता खत्म करने पर परिजनों को भेजा अश्लील वीडियो
जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग के दौरान युवक ने युवती का प्राइवेट वीडियो बना लिया था. अब रिश्ता खत्म होने के बाद युवक वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमैल कर रहा था. इतने में भी जब मन नहीं भरा तो युवक ने युवती के रिश्तेदारों को इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील वीडियो भेज दिया. वीडियो भेजने के बाद आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया. युवती की शिकायत पर स्टेट साइबर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दतिया से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
इधर अनुपपुर के भालूमाड़ा थाने में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां 11 वर्षीय नाबालिग को उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अगवा कर दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते देखते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल 11 वर्षीय नाबालिग जब अपने घर के बाहर खेल रही थी, तब पड़ोस युवक उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया. घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दुष्कर्म लिया.
बच्ची ने मां को सुनाई आपबीती
जब नाबालिग बच्ची परिजनों को कहीं नहीं दिखाई दी, तब लोगों से पूछने लगे. तभी पता चला कि पड़ोसी युवक उसे अपने साथ ले गया है. आरोपी के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाने पर काफी देर से दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दरवाजा खुलते ही नाबालिग बाहर निकलकर अपनी मां से लिपट गई. बच्ची ने रोते हुए बताया कि मेरे साथ कमरा बंद करके पड़ोसी युवक ने गलत काम किया है. जिसकी शिकायत भालूमाड़ा थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक