सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के सशक्तीकरण को नया आयाम दिया है। वहीं अब बेटों को साधने में जुटी हुई है। प्रदेश सरकार बेटियों के बाद बेटों को भी ई स्कूटी (e scooty) देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने यह घोषणा की है। गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल (higher Secondary School) में मेरिट (merit) में आने पर छात्रों को ई स्कूटी दी जाएगी।
दरअसल, राजधानी भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP state executive committee meeting) हुई। जहां सीएम शिवराज ने मंच से 12वीं में अव्वल आने वाली बेटी के बाद अब बेटों को भी ई-स्कूटी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे तरकश में अभी कई तीर बाकी हैं। यानी लाडली बहना के बाद अब भाइयों की भी चिंता करेगी और जल्द ही कोई योजना लाई जा सकती है।
बता दें कि प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बेटियों के सशक्तीकरण को नया आयाम दिया है। एमपी सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। गरीब मां-बाप बेटी को बोझ न समझे, इसलिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में बेटियों के विवाह कराये जा रहे हैं। मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति और निःशुल्क शिक्षा की सुविधा दी जा रही है। हायर सेकेंडरी परीक्षा में गांव में टॉप करने वाली बेटी को ई-स्कूटी दे रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक