शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। सुबह 10.15 सीएम हाउस में विधायक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सीएम विधायकों और कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक लेंगे। विधायकों से सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे। विशेष तौर पर लाडली बहना योजना का फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज विधायक की क्षेत्रीय रिपोर्ट भी दिखाएंगे।

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 1 बजे निवास पर स्व सहायता समूह के संकुल स्तरीय संगठनों के अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। 3 बजे मंत्रालय में 22 मई को पन्ना गौरव दिवस की, 24 मई को उमरिया जिला में महिला सम्मेलन कार्यक्रम एवं रोजगार दिवस, 25 मई को डिण्डौरी मे रजत जयंती समारोह एवं महिला सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में बैठक लेंगे।

कमलनाथ और दिग्गी पर अशोभनीय टिप्पणी: कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने दी चेतावनी, कहा- खबरदार आगे से ऐसी टिप्पणी की तो हम भी भूल जाएंगे संस्कार

कर्नाटक में दिग्गजों का जमावड़ा

कर्नाटक में आज दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। शपथ समारोह दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में होगा।

बालाघाट दौरा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे। वरासिवनी के ग्राम मुरझड मे मधुमक्खी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे बालाघाट सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात करेंगे। मप्र कृषि मंत्री कमल पटेल भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता लेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल भी शामिल होंगे। कृषि महाविद्यालय मुरझड़ और वहां पर कालेज भवन के लोकार्पण, कृषि मेला, विश्व् मधुमक्खी दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ और बैलजोड़ी दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नगर निगम परिषद की बैठक

आज सुबह 11 बजे नगर निगम परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा होगी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चौबे कांग्रेस पार्षदों के साथ प्रदर्शन करेंगे। नगर निगम कार्यालय एस आई बी टी के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। नरेला की मेयर स्लोगन के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चौबे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रदर्शन

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आज कलचुरी समाज राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करेगा। धीरेंद्र शास्त्री ने सहस्त्रबाहु भगवान के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की थी। कलचुरी समाज के लोगों की मांग है कि सार्वजनिक तौर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री माफी मांगे। वहीं आज से सागर जिले की जैसीनगर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शुरू होगी।

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक: रूठों को मनाने वरिष्ठ नेताओं ने दी राय, नए सिरे से तैयार की जाएगी रणनीति, सत्यनारायण जटिया ने दीपक जोशी को बताया हवा का झोंका

बिजली सप्लाई

राजधानी में आज 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी। जिससे करीब 1 दर्जन से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे। बिजली गुल 2 शिफ्ट में होगी, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ई 3 से ई 6 तक, छोला, कोहेफिजा, 10 नंबर मार्केट, नायब कॉलोनी और बिट्टन मार्केट के पास के इलाके प्रभावित होंगे। वहीं सुबह 11 से 2 अशोका गार्डन, अशोक विहार, अशोका स्मार्ट और दुर्गा मंदिर के आसपास पावर कट होगा।

23 मई से आंदोलन

प्रदेश के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी अपनी 41 मांगों को लेकर 23 मई से आंदोलन करेंगे। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। स्वास्थ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus