राकेश चतुर्वेदी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नेता प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। प्रदेश के दोनों राजनीतिक पार्टी (बीजेपी-कांग्रेस) के दिग्गज नेता प्रदेशभर में धुआंधार प्रचार करेंगे। इस दौरान दोनों ही पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगेंगे।
सीएम शिवराज का दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल से चुनावी मैदान में उतरेंगे। मंगलवार से सीएम प्रदेशभर में तूफानी दौरे करेंगे। वे 17 दिन में करीब 150 विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरान 102 सभाएं और हर दिन रात रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
कमलनाथ का दौरा
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ भी तूफानी दौरा कर उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पीसीसी चीफ 24 अक्टूबर को छिंदवाड़ा, 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में नामांकन दाखिल करेंगे। 27 अक्टूबर बैतूल के शाहपुर में जनसभा, 28 अक्टूबर दमोह में प्रियंका गांधी के साथ जनसभा, 29 अक्टूबर को रायसेन और कुरवाई में जनसभा, 30 अक्टूबर को इंदौर में रैली और जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख है। 31 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक