शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने आयोग को 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग वोटरों के मतदान के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग की सुविधा देने पर आयोग का धन्यवाद। वहीं टिकट वितरण को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है।

सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव चुनाव आयोग पहुंचे। जहां बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। वीडी शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक के मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने का फैसला लिया है।

टिकट वितरण में हुई गड़बड़ी: हंगामे के बीच दिग्विजय ने कमलनाथ से की मुलाकात, कहा- सबसे खराब काम प्रत्याशी चयन, सबको टिकट नहीं दे सकते, नाराज होना स्वाभाविक

उन्होंने बताया कि एमपी में 11 लाख से ज्यादा बुजुर्ग मतदाता है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए सुविधा दी है। इसके लिए हमने यहां आकर आयोग का धन्यवाद किया है। वहीं बीजेपी में टिकट वितरण के बाद बढ़ते विरोध को लेकर VD शर्मा ने कहा कि छोटे मोटे स्वर उठते रहते हैं। इस पर ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है।

MP कांग्रेस में टिकट को लेकर विरोध जारी: कमलनाथ के बंगले पहुंचे अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ता, प्रत्याशी बदलने की कर रहे मांग

MP Assembly Election 2023: एक क्लिक में प्रत्याशियों की सूची, यहां देखिए BJP-CONGRESS, AAP, BSP-SP उम्मीदवारों की लिस्ट…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus