शिखिल ब्यौहार, भोपाल/दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में झमाझम बारिश (Rain) का दौर जारी है। प्रदेश में आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इधर सागर (Sagar) जिले में दे रात से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से 15 जुलाई, शनिवार को सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में छुट्टी (holiday in schools) घोषित की गई है।

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, सिहोर, उज्जैन, बैतूल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

NTCA ने चीतों की मौत पर सरकार से मांगा जवाब: वन मंत्री समेत PCCF को लिखा पत्र, चीता प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्थाओं, मॉनिटरिंग, एनवायरमेंटल की मांगी रिपोर्ट, कमलनाथ ने साधा निशाना

इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा और चंबल संभाग के जिलों के साथ 13 अन्य जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है। बारिश के साथ साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

15 जुलाई महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, देखें वीडियो

सागर में भारी बारिश, स्कूलों में अवकाश घोषित

इधर प्रदेश के सागर जिले में देर रात से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जिला अस्पताल सहित शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने शनिवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus