शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में चीतों की मौत पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority, NTCA) ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। वन मंत्री विजय शाह समेत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Principal Chief Conservator of Forests, PCCF) को पत्र लिखा है। चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) के तहत व्यवस्थाओं, मॉनिटरिंग, एनवायरलमेंटल की रिपोर्ट और वन विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था की भी जानकारी मांगी है। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने चीतों की मौत पर निशाना साधा है।

एनटीसीए ने चीतों की मौत पर प्रदेश सरकार से जवा मांगा है। चीतों की मौत के बाद एनटीसीए में एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई है। वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने अलग-अलग शिकायत की थी। 4 माह में 8 चीतों की मौत हो चुकी है। वन महकमें और अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगा है।

चीता प्रोजेक्ट पर गहराया संकट! आज फिर कूनो में चीता ‘सूरज’ की मौत, बीते 4 महीने में 8 चीतों की गई जान

कमलनाथ ने उठाए सवाल

इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कूनो में चीतों की मौत पर सवाल उठाया है। उन्होंने सरकार पर साधा निशाना है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- कूनो नेशनल पार्क में आज आठवें चीते की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ। लगातार चीतों की मौत होने के बावजूद अब तक ऐसी कोई योजना सामने नहीं आई है जिसमें इन वन्य प्राणियों के जीवन को संरक्षित करने की कोई पहल की गई हो। राजनैतिक प्रदर्शन-प्रियता के लिए वन्य प्राणियों को शोभा की वस्तु बनाना, लोकतंत्र के चुने हुए प्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता। मैं जिम्मेदार लोगों से आग्रह करता हूं कि वह पर्यावरणविद् और वैज्ञानिकों से चर्चा कर शीघ्र ही ऐसा कोई प्लान बनाएं, जिनसे इन प्राणियों के जीवन की रक्षा हो सके।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते “सूरज” की हुई थी मौत

बता दें कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाये गये नर चीता सूरज मृत अवस्था में पाया गया। शुक्रवार 14 जुलाई को चीता निगरानी दल को सुबह 6.30 बजे पालपुर पूर्व परिक्षेत्र के मसावनी बीट में नर चीता ‘सूरज’ को सुस्त अवस्था में पाया गया, चीता के गले में मक्खी उड़ती देखी गई, पास जाने पर चीता उठकर दौड़ कर दूर चला गया। निगरानी दल ने चीता ‘सूरज’ की हालत की सूचना वायरलेस से तत्काल पालपुर स्थित कंट्रोल रूम को दी।

कूनो में चीतों की मौत पर फिर गरमाई सियासत: नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश से एक बार फिर चीतों का मिट जाएगा नाम

वन्य-प्राणी चिकित्सक दल और क्षेत्रीय अधिकारी लगभग सुबह 9 बजे मौके पर पहुंचे। लोकेशन ट्रेस करने पर चीता सूरज मौके पर मृत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण चीता सूरज के गर्दन और पीठ पर घाव होना पाया गया। मृत्यु के कारण की विस्तृत रिपोर्ट वन्य-प्राणी चिकित्सकों के दल के शव परीक्षण के बाद स्पष्ट होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus