अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) की रफ्तार एक हफ्ते से धीमी पड़ गई है। प्रदेश में अगस्त महीने में औसत से भी कम बारिश (Rain) हुई है। बारिश का सिलसिला थमने से सिर्फ कहीं-कहीं ही वर्षा हो रही है। जबकि कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकांश हिस्सों में बारिश न होने की वजह से उमस बढ़ गई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना की है। प्रदेश के धार, अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उज्जैन, भोपाल, रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभागों समेत इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, पन्ना, सागर और दमोह में कहीं-कहीं बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, रतलाम, शाजापुर और देवास जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
औसम से कम वर्षा
एमपी में 1 जून से 12 अगस्त तक औसत से 1 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 2 फीसदी अधिक और पश्चिमी प्रदेश में औसत से 3 % कम बारिश हुई है। बारिश थमने से किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार, मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने का अनुमान जताया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक