अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 50 प्रतिशत कमीशन (50 percent commission) के ट्वीट को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 41 जिलों में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं कांग्रेस FIR के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

ये है मामला

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है। प्रियंका ने ट्वीट कर आरोप लगाए थे कि बीजेपी भ्रष्टाचार में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल गई है और प्रदेश की जनता इस सरकार को सत्ता से हटाएगी।

MP में 50% कमीशन वाले पत्र पर FIR: बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत, कल प्रियंका गांधी और कमलनाथ ने किया था ट्वीट

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी नेताओं ने पत्र को जनता का अपमान बताया है। भाजपा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है, वह झूठा है।

MP में 50% कमीशनः कमलनाथ बोले- भ्रष्टाचार के हजारों मामले, किन-किन पर केस करेगी बीजेपी, अरुण यादव ने कहा- घोटाले का गढ़ बन गया एमपी

इधर, ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अज्ञात संस्था संचालक ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं भोपाल में प्रियंका गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव पर IPC की धारा 429, 469 में मामला दर्ज हुआ है।

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना: 50 फीसदी कमीशन वाले ट्वीट पर नरोत्तम बोले- झूठ की राजनीति, खुलासा करे नहीं तो कार्रवाई के विकल्प खुले है 

50 फीसदी कमीशन के मामले में कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने आ गई है। एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

MP में 50% कमीशन पर बवाल: FIR दर्ज होने पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- पहले लड़ें थे गोरों से, अब लड़ेंगें 50 फीसदी कमीशनखोरों से  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus