रवि रायकवार, दतिया।  मध्य प्रदेश में विधानसभाचुनाव से पहले अब 50 फीसदी कमीशन वाले कांग्रेस के ट्वीट पर सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट को लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गई है l वहीं आज दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर अपना बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, कांग्रेस की राजनीति बहुत गंदी है। झूठे पत्र के आधार पर ट्वीट करती है। मिश्रा ने कहा कांग्रेस ने जिस अवस्थी का जिक्र किया है उसका वह खुलासा करे नहीं तो भाजपा के पास कार्रवाई के विकल्प खुले हैं l

MP CRIME: युवक से मारपीट, जबरदस्ती लगवाया जय श्री राम का नारा, VIDEO वायरल, FIR दर्ज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा था निशाना 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है। कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी। मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है। कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी।

MP में 50% कमीशनः कमलनाथ बोले- भ्रष्टाचार के हजारों मामले, किन-किन पर केस करेगी बीजेपी, अरुण यादव ने कहा- घोटाले का गढ़ बन गया एमपी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा पीठ पर दर्शन कर पूजा अर्चना की

आज अपने दतिया प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा पीठ पर दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश के खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे पार्थिव शिवलिंग कार्यक्रम में पहुँचे और कार्यक्रम की व्यवस्थाओ का जायजा लिया, इस दौरान  मंच से ऐसे ही बढ़ता रहे भारत नामक मनोज कुमार का गीत गुनगुनाया।

नरोत्तम मिश्रा ने पार्थिव शिवलिंग कार्यक्रम के लिए बनने वाले भंडारे में पूड़ियाँ भी सेंकी l दोपहर को नरोत्तम मिश्रा कथा स्थल पर पहुँचे और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इसके बाद कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा द्वारा करवाए जा रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए l

Narottam Mishra

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus