भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक (law and order meeting) की। इस दौरान सीएम ने अवैध मदरसों (Madarsa) को लेकर कड़े निर्देश दिए। प्रदेश में अवैध मदरसों, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि मदरसे अवैध हैं तो बुलडोजर चलेगा। सरकार के इस फैसले का संस्कृति बचाओ मंच ने स्वागत किया है। वहीं कांग्रेस मदरसे के रिव्यू पर लगातार हमलावर है।
मदरसों की समीक्षा होनी चाहिए- वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा सभी शिक्षण संस्थानों का रिव्यू होता है, मदरसों का भी रिव्यू होना चाहिए। मदरसों के अंदर क्या हो रहा है, इसकी समीक्षा होना चाहिए। अवैध अवैध ही होता है, फिर चाहे मदरसे हों या अन्य शिक्षण संस्थान, मदरसे अवैध हैं तो बुलडोजर चलेगा।
शिक्षा की जगह उन्माद फैलाओगे तो कुचले जाओगे- बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिहादी नारे लगवाओगे, शिक्षा की जगह उन्माद फैलाओगे तो कुचले जाओगे। मदरसे में अगर शिक्षा दी जा रही है, तो कोई आपत्ति नहीं है। मदरसा अगर अलगाववाद, जिहाद और कट्टरता को पैदा कर रहा है तो बर्दाश नहीं है, सरकार का ये साफ संदेश है।
जनता को हिंदू मुस्लिम में उलझाने का काम कर रही सरकार- अब्बास हफीज
कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हफीज (Abbas Hafeez) ने इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावी साल आते ही जानबूझकर हिंदू मुस्लिम मुद्दा बनाना चाहती है। बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। जनता सवाल पूछ रही है BJP के पास इसके जवाब नहीं है, इसलिए विषयों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। ये भी जनता को हिंदू मुस्लिम उलझाने का काम कर रही है।
अब्बास हफीज ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। इसलिए मदरसों की बात की जा रही है। मदरसों को आज रिव्यू करने की ज़रूरत क्यों पड़ रही है। दो दशक से मदरसा बोर्ड सरकार के अधीन काम कर रहा है। बोर्ड का अध्यक्ष पिछले 7-8 साल से बनाया नहीं गया है। बोर्ड को पर्याप्त फंड नहीं दिया जा रहा है। विधानसभा में यह मुद्दा गूंजा है। बोर्ड के पास संवैधानिक मदरसा दर्ज है। प्रदेश सरकार सबको भ्रम में डालने का काम कर रही है। पूरे मामले में अगर किसी की जिम्मेदारी बनती है तो सब सरकार की।
कांग्रेस विधायक बोले- भाजपा से जुड़े संस्थानों पर क्यों कुछ नहीं होता
कांग्रेस विधायक संजय यादव (Sanjay Yadav) ने अवैध मदरसों पर सरकार की शक्ति वाले बयान पर कहा कि यह सरकार सिर्फ कहती भर है करती कुछ नहीं। सरकार ने 18 साल से आखिर क्यों बुलडोजर नहीं चलाया। बीजेपी से जुड़े संस्थानों पर क्यों कुछ नहीं होता है।
कांग्रेस नेता सुरेश ने कहा- मौलवीं को डरने की जरूरत नहीं
कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने (Suresh Raje) सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा डराने और धमकाने का मामला है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाती है कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण का काम करती है, जबकि बीजेपी का खुला एजेंडा है, जो छुपा नहीं है। वह वर्ग विशेष को डराने, टारगेट करने का काम कर रही है। डराकर, धमकाकर, खरीदकर कैसे भी लोकतंत्र को चलने नहीं दिया जाए यही बीजेपी का मकसद है।
सुरेश राजे ने कहा कि मदरसे के अंदर जो हमारे मौलवी हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। हम पाक साफ हैं और यह पाक महीना चल रहा है। बीजेपी जांच कराए कौन रोक रहा है, लेकिन जांच में कुछ नहीं निकला तब इस सरकार के खिलाफ क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 साल से शायद बीजेपी सो रही थी। यह चुनावी साल है यह बाबा साहब के नाम पर ठगने का काम करेंगे। ये जांच कराने के नाम पर डराने का काम करेंगे। लेकिन इस देश का इतना मजबूत संविधान और लोकतंत्र है, जितना डराएंगे उतना ही इनको मुंह की खानी पड़ेगी।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष बोले- मदरसों में सिखाया जाता हैं धार्मिक कट्टरता और लव जिहाद
संस्कृति बचाओ मंच (Sanskriti bachao manch) के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी (Chandrashekhar Tiwari) ने कहा कि ऐसे फैसलों का दिल खोलकर स्वागत करती है। सरकार को हर मदरसे में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहिए और गतिविधियों पर नज़र रखनी चाहिए। हिन्दू धर्म के जितने भी संगठन संस्थानों का निरीक्षण होना है वो भी किया जाए। हमारे हिंदू धर्म में हम ऐसे कोई भी काम नहीं करते है जो हमें छुपाने की ज़रूरत पड़े।
उन्होंने कहा कि मदरसों में धार्मिक कट्टरता के नाम पर दूसरों को कैसे नुक़सान पहुंचाया जाए या लव जिहाद जैसी चीज़ें सिखायी जाती है। हम सनातन धर्मी है इनके धर्मों में जब जुलूस निकालते हैं तो हम पानी देने का काम करते हैं, लेकिन जब राम नवमी हनुमान जयंती के जुलूस निकालते हैं तो ये लोग पत्थर बरसाने का काम करते हैं ये सब सीख मदरसों के अंदर दी जा रही है।
मदरसा, सरस्वती शिसु मंदिर, मिशनरी स्कूल सबी जांच जरूरी- मदरसा कल्याण संघ सचिव
आधुनिक मदरसा कल्याण संघ के सचिव शोएब कुरेशी ने कहा कि सिर्फ मदरसे की क्यों, हर संगठन-जगह की जांच की जाए। मदरसा हो या सरस्वती शिशु मंदिर हो या मिशनरी स्कूल जांच सबकी ज़रूरी है। सरकार के इस फैसले का हम लोग दिल खोलकर स्वागत करते हैं। किसी भी संस्थान को कट्टरता फैलाने का कोई भी हक नहीं है। अगर अवैध गतिविधियों की बात सामने आ रही है तो यह जांच का विषय है। सभी जगह की जांच होनी चाहिए।
शोएब ने कहा कि प्रदेश की गंगा जमुनी तहज़ीब को जो खराब कर रहे हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कोई वीडियो क्लिप या कुछ वायरल हो रहा है पत्थर फेंकने का है आज तो ये सब जांच का विषय है। हथियार चलाने लाठी चलाने की वीडियो किसके आ रहे हैं ये सब को अच्छे से मालूम है। इन पर रोक लगाना शासन- प्रशासन का काम है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक