शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स कांड में फंसे यासीन मछली पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। एक लड़की ने आरोप लगाया है कि यासीन उसे ड्रग्स की लत लगाकर छेड़छाड़ करता था। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। वहीं मछली परिवार के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त हो सकते हैं। इसे लेकर पुलिस ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि शफीक, सोहेल, शाहिद, शावेज और शहरयार के पास आठ शास्त्रों के लाइसेंस है।

भोपाल ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी यासीन मछली को 1 अगस्त तक जेल भेजा गया है। बुधवार को यासीन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। इससे पहले बुधवार को ही यासीन और उसके साथियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। 15 से 20 जेसीबी और 200 जवानों का पुलिस बल बिलखरिया थाना क्षेत्र के आनंद नगर कोकता पहुंचा। पुलिस ने जिला प्रशासन से यासीन और शाहवर के परिवार की संपत्ति की जानकारी मांगी थी। रिपोर्ट में कई अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स तस्करी मामलाः कॉलेज छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया था अगवा, दर्ज हुई FIR

इन ठिकानों पर हुई कार्रवाई

  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • शारिक अहमद ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता

ये है मामला

गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन मछली के पास ड्रग्स है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसका पीछाकर गिरफ्तार किया। इस दौरान यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर का नाम बताया, शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी।

मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो

यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। जांच में सामने आया है कि यासीन न केवल ड्रग्स तस्करी में शामिल था, बल्कि अवैध हथियारों की तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन अपराधों में भी लिप्त था। उसके मोबाइल और मैकबुक से कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स बरामद हुए हैं, जो इस पूरे नेटवर्क की गहरी परतें खोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स कांड: यासीन मछली को 1 अगस्त तक जेल, रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट का फैसला

दूसरे राज्यों में ड्रग्स सप्लाई का कनेक्शन

पुलिस ने यासीन के नेटवर्क से जुड़े सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया और जांच में मुंबई, पंजाब और राजस्थान से ड्रग्स की सप्लाई के कनेक्शन भी सामने आए हैं। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है, क्योंकि यासीन के पिता शफीक मछली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हैं। पुलिस अब यासीन और अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H