अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से अगले दो दिन बाद प्रदेश में जोरदार बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में ऑरेज और येलो अलर्ट भी जारी किये गए हैं।

मौसम का ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश भर में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच चुका है। प्रदेश में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती है। नरसिंहपुर जिले में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

MP में पहली बारिश में ही जलमग्न हुई सड़कें, VIDEO: चौराहे बने तालाब, लोगों ने पकड़ी मछलियां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भरा पानी, मरीजों को हो रही परेशानी

इन इलाकों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला,बालाघाट, दमोह, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, गुना, अशोकनगर जिले में भारी बारिश और गरज चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक की संभावना बनी रहेगी।

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 27 के लिए रेड अलर्ट- नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला के लिए, 28 जून के लिए रेड अलर्ट रतलाम, शाजापुर, देवास, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच के लिए, 27 और 28 जून के लिए छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट, वहीं 29 जून सीहोर जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

MP WEATHER ALERT: मानसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर, प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus