सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की महत्वाकांक्षी योजना ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Bahna Yojana) में अब तक 6 हजार से अधिक आपत्तियां मिली है। लाडली बहना योजना में पात्रता को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग को 6400 आपत्तियां ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं। इसमें अधिकांश शिकायतें पात्रता नहीं होते हुए भी आवेदन करने की हैं। वहीं आपत्तियों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि लोगों ने ऑफलाइन भी आपत्तियां दर्ज कराई हैं।

दरअसल, एमपी में लाडली बहना योजना के फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे गए थे। प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 आवेदन जमा कराए गए हैं। पात्रता को लेकर लोगों को 1 से 15 मई तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था। इस अवधि में 6 हजार से ज्यादा आपत्तियां मिली हैं, जबकि जिलों में आई ऑफलाइन शिकायतों को डाटा मांगा गया है।

‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ पर शिवराज कैबिनेट में मुहर: 1 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, 8 से 10 हजार तक स्टाइफंड भी, जानिए रजिस्ट्रेशन तारीख समेत पूरी डिटेल

वहीं मंगलवार से आपत्तियों का परीक्षण शुरू हो गया है। इन आपत्तियों पर 30 मई तक परीक्षण किया जाएगा। वहीं 31 मई को पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी होगी। इसके बाद प्रदेश सरकार 10 जून को महिलाओं के बैंक खाते में योजना के एक हजार रुपये जमा कराएगी।

MP में जून से BJP का मेगा कैंपेन: 29 लोकसभा सीटों पर बड़ी सभा की तैयारी, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus