शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध परिवहन (illegal transport) की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) का उपयोग किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित मानवरहित चेक गेट बनाया जाएगा। एनजीटी ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित मानवरहित चेक गेट प्लानिंग को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में हुई जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक (Meeting of District Mineral Foundation) में यह जानकारी दी गई है।

दरअसल, सीएम शिवराज ने मंगलवार को मंत्रालय में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक ली। इस दौरान खनिज साधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी और प्रमुख सचिव खनिज साधन निकुंज श्रीवास्तव उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला खनिज प्रतिष्ठान की राशि से कराए जाने वाले कार्यों की अनुमति और स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल रखा जाए।

MP में अब नशे का कारोबार करने वालों की संपत्ति होगी जब्त: मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश, कहा- ऐसे व्यक्ति सबसे घातक और खतरनाक अपराधी

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जनहित और विकास के कार्य शीघ्र पूर्ण हो। जिला खनिज प्रतिष्ठान की निधि का उपयोग जिलों में खेल, पर्यटन संबंधी सुविधाएं विकसित करने तथा सामुदायिक महत्व और अन्य जनोपयोगी अधो-संरचना के निर्माण में भी किया जाये।

जानकारी दी गई कि प्रदेश में अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित मानवरहित चेक गेट स्थापित किये जाएंगे। एनजीटी ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है। जिला खनिज प्रतिष्ठान में वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक 05 हजार 657 करोड़ से अधिक की राशि संग्रहीत हुई है। इससे विभिन्न जिलों में परियोजना संचालित की जा रही हैं। बैठक में प्रतिष्ठान की राशि से जिलों में जारी कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई।

MP में कपड़ा व्यापारी की हत्या: पुरानी रंजिश को लेकर गैंगवार, बदमाशों ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus