भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। सदन में आखिरी और पांचवें दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। दोनों दलों के विधायक आसंदी तक पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस शीतकालीन सत्र में कई विधेयक पारित हुए।

सोमवार 16 दिसंबर से पांच दिवसीय एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। पहले दिन तीन नवनिर्वाचित विधायकों रमाकांत भार्गव, कमलेश शाह और मुकेश मल्होत्रा को शपथ दिलाई गई। इसके बाद उद्योगपति रतन टाटा, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य विजय सिंह समेत सिक्किम के पाक्योंग में सड़क दुर्घटना में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई थी।

ये भी पढ़ें: MP IAS सिविल सर्विस मीट 2024 : CM डॉ मोहन ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कहा- कर्म तो सब करते हैं, भाग्य परमात्मा देता है… 

इन मुद्दों की रही गूंज

इस शीतकालीन सत्र में कुल पांच बैठकें हुई। इस दौरान सदन में कई मुद्दों पर हंगामा हुआ। विधानसभा में खाद संकट, बेरोजगारी, महंगाई, किसान की समस्याओं, जल जीवन मिशन, फैक्ट्रियों से प्रदूषण, अवैध कॉलोनियों, सिंहस्थ की जमीन, गोवंश सरंक्षण समेत कई मामले उठाए गए। इन मुद्दों पर सत्ता चपक्ष और विपक्ष में जमकर नोंकझोक भी हुई।

अमित शाह के बयान पर भी हंगामा

एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ। दोनों ही दलों के विधायक आसंदी तक जा पहुंचे। ‘अमित शाह माफी मांगों’ के नारे लगाते हुए सदन से बाहर निकल गए। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई को कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: जल जीवन मिशन पर विपक्ष ने उठाए सवाल, फैक्ट्रियों से प्रदूषण का मुद्दा भी गरमाया, सत्र के अंतिम दिन सदन में गहमा-गहमी    

बाबा साहब की तस्वीर लेकर सदन में नारेबाजी

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भोजनावकाश के बाद कांग्रेस विधायकों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर सदन के बाहर नारेबाजी की। विधायकों ने इस दौरान बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश के सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्होंने कहा बाबा साहेब हमारे भगवान हैं। बीजेपी और मोदी-शाह संविधान विरोधी है।

MP में कांग्रेस विधायक नहीं लेंगे वेतन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल ने बड़ा फैसला लेते हुए वेतन नहीं लेने का फैसला किया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा सदन में इसकी घोषणा की। सिंघार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इस पर सभी कांग्रेस विधायकों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया है कि वे अपनी तनख्वाह नहीं लेंगे। पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: सदन में किसानों के मुद्दों पर किचकिच: खाद की कमी का आरोप, नेता प्रतिपक्ष बोले- महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के दौरान CM और कृषि मंत्री मौजूद नहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को बताया मुद्दा विहीन

ये विधेयक हुए पास

मध्य प्रदेश विधानसभा में कई विधेयक भी पास हुए। एमपी में अब कुलपति कुलगुरु कहलाएंगे। एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालय विधि संशोधन विधेयक पारित हो गया है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सर्वसम्मति से यह विधेयक पारित हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

विधानसभा शीतकालीन सत्र में एमपी निजी विद्यालय फीस संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की सैलरी लाखों में है और बच्चे कम है। वहीं प्राइवेट स्कूल में कम वेतन और बच्चों की संख्या अधिक है। वहीं निजी स्कूलों को बंद करने की मांग की है। साथ ही एसपी और कलेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारियों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने का प्रावधान करने की मांग की। विपक्ष के सवाल का सत्ता पक्ष (सरकार) ने जवाब दिया हैं। गहमागहमी के बाद मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस संशोधन विधेयक 2024 पारित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, कहा- खाद की व्यवस्था सुधारे, पिछोर को जिला बनाने की मांग

मध्य प्रदेश विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित हो गया है। प्रदेश में अब नगर पालिका अध्यक्षों के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। यानी अब जनता सीधे अध्यक्षों का चुनाव करेगी। पढ़ें पूरी खबर…

एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में चौथे दिन जन विश्वास संशोधन विधेयक पारित किया गया। केंद्र सरकार के बाद विधेयक पारित करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना है। इससे उद्यमियों और व्यापारियों को मदद मिलेगी। प्रदेश में अब जनता को राहत मिलेगी। कोर्ट के मामलों में कमी आएगी। साथ ही जुर्माना वसूलने का अधिकार भी मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m