सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने घरेलू गैस सिलेंडर का दाम (Gas Cylinder Price) 200 रुपये सस्ता करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर देशभर की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने उपहार दिया है। एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय से 33 करोड़ परिवार का लाभ मिलेगा। उजवल्ला योजना के हितग्राहियों को दोगुना लाभ मिलेगा। उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन मिलेंगे। बीजेपी सरकार अपने संकल्प को पूरा कर रही है। ये कांग्रेस की सरकार नहीं है, दलालों की सरकार नहीं है। बीजेपी जनता के लिए दिल खोलकर काम करती है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने रक्षांबधन पर घरेलु गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता करने और 75 लाख बहनों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर प्रदान करने का निर्णय लेकर देशभर की महिलाओं को उपहार दिया है।
बता दें कि मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए घटाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी। हालांकि इसका फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त को कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाए थे।
LPG Cylinder Price : 200 रुपए सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जून, 2020 से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब केवल उज्जवला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें सब्सिडी मिलती है। इसके लिए सरकार करीब 6,100 करोड़ रुपये खर्च करती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक