राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में विस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का ऐलान शुरू हो गया है। इसे लेकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में एमपी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि हमारी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस टेंशन में है।

नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद टेंशन में कांग्रेस…”कभी कहते है कि सूची अभी जारी नहीं करेंगे, हमने ईशारा कर दिया है…अब कह रहे है कि हमारी कोई पहली-दूसरी-तीसरी सूची नहीं आयेगी….”तो क्या कांग्रेस में फ्री फॉर आल होगा इस बार….

अतिथि शिक्षकों का वेतन दोगुना: सीएम शिवराज ने महापंचायत में किया ऐलान, शिक्षक भर्ती में अब इतने प्रतिशत मिलेगा आरक्षण

मीडिया प्रभारी बोले- सुरजेवाला होंगे हार का एक कारण

वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की ऐतिहासिक हार का एक कारण रणदीप सुरजेवाला होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को राक्षस कहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने आए हैं। मध्य प्रदेश के मतदाता ये अपमान सहन नहीं करेंगे। प्रदेश में इस बार कांग्रेस की ऐतिहासिक हार होगी और इसका एक अहम कारण रणदीप सुरजेवाला होंगे।

MP कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू: आज जिला अध्यक्षों-जिला प्रभारियों की हुई मीटिंग, कमलनाथ बोले- प्रभारी तय करेंगे उम्मीदवार, जमीनी स्तर पर लिया जाएगा फीडबैक

बता दें कि मध्य प्रदेश में शनिवार से कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश प्रभारी रणदीप और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र आज एमपी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ बैठक की। 2 से 5 सितंबर तक पीसीसी में अलग-अलग बैठक होगी। जिसमें पहली सूची समेत कई अहम निर्णय सामने आएंगे। सितंबर के पहले पखवाड़े में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus