शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। सभी पार्टियां अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी का फोकस अनुसूचित जाति सीटों पर है। पार्टी की नजर अनुसूचित जाति के वोटर्स पर हैं।

दरअसल, भाजपा 15 मई से प्रदेश की अनुसूचित जाति बहुल सीटों पर अभियान शुरू करेगी। एमपी बीजेपी (MP BJP) अनुसूचित जाति बहुल सीटों पर सम्मेलन करेगी। इस अभियान में केंद्र और राज्य की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। मंडल स्तर के नेता और कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे।

कर्नाटक चुनाव के बाद एमपी में दिग्गज डालेंगे डेरा: प्रियंका गांधी के अलावा बड़े नेताओं के होंगे दौरे, इधर ‘मिशन 66’ को पूरा करने निकलेंगे दिग्विजय, विंध्य के रीवा से करेंगे शुरुआत

बता दें कि प्रदेश में 35 सीटें अनूसचित वर्ग के लिए आरक्षित है। 2018 के चुनाव में इस वर्ग के छिंटकने से बीजेपी के हाथ से सत्ता चली गई थी। 2018 चुनाव में कांग्रेस ने 18 और बीजेपी ने 17 सीटें जीती थी, जबकि 2013 में बीजेपी के पास 28 सीटें थी।

Morning News: CM शिवराज ओंकारेश्वर से VC के जरिए नवदंपत्तियों को देंगे आशीर्वाद, एमपी दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशभर में हनुमान चालीसा का पाठ, NHM संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus