राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं। हमें उनपर पूरा भरोसा है।

गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए एक बार फिर पहलगाम की घटना पर दुख जताया हैं। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतनी भी कम हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना विदेश दौरा संक्षिप्त किया। इतना ही नहीं उन्होंने एयरपोर्ट पर बैठक ली और कल लिए गए फैसले इस बात के संकेत हैं कि हम अपने देश के लिए कितना चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें: Indore में सुशील नथानियल का आखिरी सफर: ताबूत से लिपटकर फफक पड़ी पत्नी, कहा- मेरी जान बचाने अपने सीने पर खाई गोली, पहलगाम आतंकी हमले में गई थी जान

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि ऐसी कायरतापूर्ण हरकत करने वालों और उनके पीछे मौजूद लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री जरूर कार्रवाई करेंगे। हमें उन पर भरोसा है।

ये भी पढ़ें: Gwalior में आतंकी नरसंहार का विरोध: मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, PoK पर कब्जा और आतंकवादियों को मौत की नींद सुलाने की मांग

आतंकी हमले में 27 की मौत

आपको बता दें कि मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद टूरिज्म सेक्टर में भारी गिरावट, कश्मीर के लिए 80 फीसदी से ज्यादा बुकिंग रद्द

नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला। जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H