अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में युद्ध स्तर पर गौ शाला का निर्माण (construction of cow shed) किया जाएगा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सड़कों पर घूम रही गाय और मवेशी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गौ-शालाओं को युद्ध स्तर पर तैयार किया जाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को गौ-शालाओं के निर्माण और गौ-वंश की स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गाय सड़कों पर हैं, जिन्हें गौ-शालाओं में पहुंचाने का कार्य मिशन मोड में किया जाये। गौ-शालाओं को युद्ध स्तर पर तैयार करें। अस्थाई रूप से भी गायों को रखने की व्यवस्था करें।
सीएम शिवराज ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थान चिन्हित कर लें। गौ-शालाओं के निर्माण और गायों के रखने की व्यवस्था के संबंध में प्लानिंग कर कार्य शुरू करें। समत्व भवन में हुई इस समीक्षा में बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक