शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10.15 बजे वी.सी के जरिये कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे यूथ फ़ॉर लाइफ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम रविंद्र भवन में होगा। साथ ही पर्यावरण पुरस्कार का वितरण करेंगे। सीहोर के नसरुल्लागंज में होने वाले कबीर साहिब प्रकटोत्सव दिवस कार्यक्रम में वी सी के जरिये जुड़ेंगे। दोपहर 12:30 राजा भोज एयरपोर्ट के पास पौधारोपण करेंगे। दोपहर 1 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर पहुंचकर झाबुआ के लिए निकलेंगे। दोपहर 2:15 बजे झाबुआ में महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। जिले को कई विकास कार्यो की सौगात देंगे।

सीएम का झाबुआ दौरा

झाबुआ जिले में लाडली बहनों से मुलाकात करेंगे। सीएम दोपहर 2 बजे झाबुआ पहुंचेंगे। जहां वे लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। रात्रि विश्राम झाबुआ में ही करेंगे। इस दौरान अलग-अलग सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। झाबुआ जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा हैं।

ब्राह्मण समाज के महाकुंभ में गूंजा लव जिहादः CM की दो टूक- एमपी में लव चलेगा जिहाद बिल्कुल नहीं, शिवराज ने किए ये ऐलान

विश्व पर्यावरण दिवस

सीएम शिवराज सिंह आज विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रत्येक जिले से यूथ फॉर लाइव वॉलिंटियर्स, अंकुर वॉलिंटियर अशासकीय और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आम नागरिक भी वर्चुअल जुड़ेंगे। गौशाला हेथकान के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। रामसर वेटलैंड साइट्स प्रमाणपत्र, वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार और क्लाइमेट चेंज पीएचडी फेलोशिप के स्वीकृत पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में ग्रीन सिटी रैंकिंग की घोषणा होगी और सम्मान भी किया जाएगा। 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिये प्रशस्ति-पत्रों का वितरण किया जायेगा।

आदिवासी वोटर्स को रिझाने में जुटी बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज पन्ना जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। वीडी शर्मा पन्ना में पंच और त्रिदेव सम्मलेन में भी शिरकत करेंगे। पंच और त्रिदेव सम्मलेन में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर भी संवाद करेंगे।

बीजेपी का जनसंपर्क अभियान

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेश में चल रहे विशेष संपर्क अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री अलग-अलग लोकसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे 5 जून को राजगढ़ और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी 6 जून और 7 जून को रीवा में रहेंगे। डॉ. सहस्त्र्रबुद्धे राजगढ़ में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कास तीर्थ दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मोहनपुरा डेम पहुंचेंगे। ब्यावरा में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स मीट को संबोधित करेंगे। नरसिंहगढ़ में लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे।

महिलाओं को मिला लाड़ली बहना का प्रमाण पत्र: MLA बोले- बीजेपी ने जो भी योजना बनाई बिना भेदभाव के बनाई

हारी हुई सीटों पर दिग्गी का मंथन जारी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज राजगढ़ ज़िले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे सारंगढ़ में बैठक करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता, नगर पालिका, जनपद, जिला पंचायत के चुने गये सदस्यों, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, आईटी सेल, NSUI सहित मण्डलम, सेक्टर की बैठक लेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री का विरोध

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कलचुरी समाज आज एफ आई आर की मांग को लेकर विशाल वाहन रैली निकालेगा। कलचुरी समाज के उपाध्यक्ष डॉक्टर एलएन मालवीय के नेतृत्व में रैली का आयोजन होगा। वाहन रैली कलचुरी भवन से शुरू होकर नीलम पार्क हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी। कलचुरी समाज इससे पहले गृहमंत्री, पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दे चुका है।

परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी की हड़ताल

परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने बैठक कर यह फैसला लिया है। 7 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने से नाराज है। कर्मचारियों का आरोप है कि सालों से मांग लंबित है, अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हड़ताल के कारण लाइसेंस और परमिट का काम पूरी तरह से ठप रहेगा।

ये प्रमुख मांगे

  • जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर में की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लिया जाए
  • परिवहन विभाग के अधिकारियों के वेतन विसंगति
  • केडर रिव्यू किया जाए
  • यात्री बस दुर्घटना होने पर आरटीओ को उत्तरदायी ना माने संबंधी मांग।
mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus