राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था, “हर आदमी को अपना सफाई कर्मी होना चाहिए।” हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू की इन पंक्तियों को आचरण में उतारा है। सबसे प्रमुख महायज्ञ में स्वच्छता की किसी ने आहुति दी है, तो इंदौर ने दी है।

दरअसल, बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। जहां वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक (आईएसएसी) अवार्ड सेरेमनी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था, “हर आदमी को अपना सफाई कर्मी होना चाहिए।” बापू की इन पंक्तियों को प्रधानमंत्री मोदी ने आचरण में उतारा है। उन्होंने स्वच्छता को मिशन बना लिया। उन्होंने खुद अपने हाथों में झाड़ू उठाई तो सारे देश ने अपने हाथों में झाड़ू उठा ली।

MP में केंद्रीय मंत्री-सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाना मजबूरी या रणनीति ? टिकट मिलने के बाद नेताओं का बयान आया सामने, जानिए किसने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री ने तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर उसका आदर्श उदाहरण है क्योंकि स्वच्छता के लिए अगर सबसे अनमोल प्रयास किसी ने किया है और सबसे प्रमुख महायज्ञ में स्वच्छता की किसी ने आहुति दी है, तो इंदौर ने दी है।

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: चुनाव को लेकर कहा- धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों की सदस्यता खत्म हो, बीजेपी प्रत्याशियों की सूची को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और दो अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गांधी जयंती पर बड़ा आयोजन करेगी। बीजेपी गांधी जी को लेकर गांव-गांव जाने की तैयारी में है। एक और दो अक्टूबर को बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वच्छता और खादी अपनाने को लेकर होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus