शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार (Shivraj Cabinet Expansion) किया है। जरूरत पड़ी तो एक बार और करेंगे। सीएम ने कहा कि 75 दिन बाद फिर हमारी सरकार बनेगी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) से पहले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ हैं। जिसमें तीन मंत्रियों को जगह दी गई है। शनिवार को भोपाल (Bhopal) के राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला को कैबिनेट मंत्री, तो वहीं राहुल लोधी को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई।
महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य की साधने की कवायद
एमपी विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए शिवराज मंत्रिमंडल में महाकौशल (Mahakoshal ) से गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen), विंध्य (Vindhya) से राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) और बुंदेलखंड (Bundelkhand) से राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) को शामिल किया गया हैं।
एक मंत्री की जगह खाली
शिवराज मंत्रिमंडल में अब कुल 34 सदस्य हैं। नियमानुसार अभी एक और मंत्री बनाए जा सकते हैं। चौथे स्थान को लेकर पार्टी नेताओं की सोच किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलाने की थी, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी। वहीं अब सीएम शिवराज के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही एक और विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक