भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार (Shivraj cabinet expansion) किया गया है। भोपाल के राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने तीन बीजेपी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।

वीडी शर्मा बोले- युवा चेहरे हैं, अच्छा काम करेंगे

गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली हैं। वहीं राहुल सिंह लोधी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य को प्रतिनिधित्व मिला है। कहीं पर उपेक्षा या नाराजगी नहीं थी। अनुभवी और युवा चेहरों को मौका दिया गया है। पहली बार के विधायक राहुल लोधी के मंत्री बनने पर कहा कि युवा चेहरे हैं अच्छा काम करेंगे।

शिवराज मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह: MP के 3 विधायकों को राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ, जानिए कौन हैं वो ?

बिसेन बोले- महाकौशल के बदलेंगे समीकरण

मंत्री पद की शपथ लेने से पहले गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि नए मंत्रिमंडल विस्तार से पूरे प्रदेश को फायदा होगा। महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड को फायदा होगा। महाकौशल में समीकरण अब उलट होंगे। अभी 25 सीट कांग्रेस के पास है। छिंदवाड़ा में बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है, अब छिंदवाड़ा के समीकरण भी पलट जाएंगे।

ओबीसी वर्ग जुड़ेगा- मंत्री गौरी शंकर

वहीं मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गौरी शंकर ने कहा कि फैसले से पूरा ओबीसी वर्ग बीजेपी के साथ जुड़ेगा। कैबिनेट विस्तार का सही समय पर सही फैसला लिया गया। राज्य और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद। समय से पहले किस्मत से ज्यादा किसी को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि नेताओं को गढ़ने का काम कार्यकर्ता करते है और आज कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

MP में चुनाव से पहले जनमत संग्रह: बीजेपी विधायक को मिले इतने वोट, जानिए अगला चुनाव लड़ेंगे या नहीं ?

राहुल लोधी ने कहा- बुंदेलखंड को मिलेगा फायदा

राज्य मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राहुल लोधी ने कहा कि पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरूंगा। मंत्रिमंडल में लेने पर देर नहीं की, सही समय पर फैसला लिया गया। बुंदेलखंड में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। उमा भारती को आज खुशी मिली है। बता दें कि राहुल लोधी पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus