अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम दोपहर 12:00 बजे वीसी के माध्यम से मंदसौर में भीमाशंकर शास्त्री की कथा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर पहुंचेंगे। जहां वे ग्राम हीरापुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 4:00 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे। शाम 5:00 बजे अटल बिहारी वाजपई सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान की बैठक में शिरकत करेंगे।

कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक

कांग्रेस ने अचानक आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी समेत दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस दौरान पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी शामिल होंगे। जुलाई महीने में कांग्रेस के दिग्गजों के दौरों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही चुनाव की तैयारियों पर भी मंथन किया जाएगा।

Mahakal Darshan Video: बाबा महाकाल का शिव रूपी श्रृंगार, भगवान को प्रसाद में चढ़ाए मिठाईयां और मेवे

एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। आज से 5 जुलाई तक चुनाव आयोग तैयारियों पर मंथन करेगा। भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि-मंडल वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेन्टर में समीक्षा होगी। पहली बैठक मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और पुलिस अधिकारियों के साथ होगी। इसके बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठकें होंगी।

प्रतिनिधि मण्डल की 3 जुलाई को इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग, 4 जुलाई को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग अंतर्गत आने वाले जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक होगी। 5 जुलाई को एनफोर्समेंट एजेंसी, आयकर और आबकारी विभाग, स्टेट जीएसटी, आरपीएफ, सीआईएसएफ, वाणिज्य कर विभाग सहित अन्य एनफोर्समेंट एजेंसी के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक होगी। आखिर में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक होगी।

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा निर्वाचन आयोग, कलेक्टर-एसपी देंगे रिपोर्ट

नर्सिंग ऑफिसर ने खोला मोर्चा

प्रदेश में अब नर्सिंग ऑफिसर ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के नर्सिंग ऑफिसर्स आज से आंदोलन करेंगे। सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे। सेकेंड ग्रेड पे, नाइट एलाउंस, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टाइपेंड बढ़ाने, नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड पे और पद सृजित करने समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। मांगे पूरी ना होने पर 10 जुलाई से काम बंद हड़ताल की चेतावनी दी है।

भोपाल में आज भी कोलार लाइन से सप्लाई नहीं

राजधानी भोपाल में आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंप हाउस बंद रहेगा। कोलार फिल्टर प्लांट कैंपस में स्थित क्लियर वाटर पंप हाउस में मेंटेनेंस का काम होगा। मेंटेनेंस के चलते पानी सप्लाई प्रभावित होगी। भोपाल के आरिफ नगर, रेशम केंद्र, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, कांग्रेस नगर, जेपी नगर, ग्रीन पार्क, शांति नगर, बाल विहार, शाहजहांनाबाद, अरेरा कॉलोनी ई-6, सूरज नगर, नया बसेरा, डीआरपी लाइन, राहुल नगर, शास्त्री नगर, वहीदिया स्कूल, इब्राहिमपुरा इलाके में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus