अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग (MP Election Commission) ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव आयोग की टीम सोमवार से विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी। तीन दिवसीय समीक्षा की शुरुआत भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक से होगी।

CMO और 2 सब इंजीनियर बर्खास्त: भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई, मंत्री भूपेन्द्र सिंह बोले- अनियमितता बर्दाश्त नहीं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम सोमवार से तैयारियों को लेकर तीन दिन तक बैठकें करेगी। पहले दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक होगी। इन्हें जिलों में मतदाता सूची, मतदान केंद्र, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जांच, चुनाव में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण आदि की जानकारी देनी होगी। मंगलवार को अन्य संभाग की बैठक होगी।

MP में हाई सिक्योरिटी घर में चोरी: नौकरानी ने गेट का पासवर्ड कोड डालकर 7.5 लाख पर किया हाथ साफ

चुनाव ड्यूटी पर जा रहे जवानों का फूटा गुस्सा: गंदगी देख ट्रेन में मचाया हंगामा, बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus