अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10 बजे कोल जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। 11:15 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। 11:30 उमरिया जिले के दौरे पर जाएंगे। जहां दोपहर 1 बजे महिला सम्मेलन कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे भोपाल लौटेंगे। 5:10 बजे निवास आगमन और आगे का वक्त आरक्षित रखा गया है।

युवाओं को आज बड़ी सौग़ात देगी सरकार

सीएम शिवराज आज उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे महिला सम्मेलन और रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण किया जाएगा। विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। आकाश कोट समूह नल-जल योजना का भूमिपूजन और करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण भी होगा। 1309 एमएसएमई इकाइयों को सिंगल क्लिक से 271 करोड़ से अधिक का अनुदान देंगे। 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को स्व-रोजगार मिलेगा। विभिन्न योजनाओं में 2114 करोड़ से अधिक का लोन दिया जाएगा।

MP में 24 मई को रोजगार दिवस कार्यक्रम: 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार, विभिन्न योजनाओं में 2114 करोड़ से ज्यादा का मिलेगा लोन

आदिवासियों पर सरकार का फोकस

आज आदिवासी अमूल्य जनजातीय विरासत से समृद्ध कोल जनजाति का सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन सीएम हाउस में आयोजित किया जाएगा। सीएम शिवराज कोल जनजाति के हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ वितरित करेंगे। राज्य स्तरीय कोल जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल शामिल होंगे। प्रदेश में कोल जनजाति की 10 लाख से भी ज्यादा जनसंख्या मुख्य रूप से रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, पन्ना एवं सिंगरौली जिलों में निवास करती है। मुख्यमंत्री सम्मेलन में कोल जनजाति के लिए बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।

हारी हुई सीटों पर दिग्विजय का मंथन जारी

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज बुरहानपुर और खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे बुरहानपुर पहुंचकर बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे खंडवा जिले के पंधाना पहुंचेंगे। जहां वे कांग्रेस पार्टी के मंडलम सेक्टर की बैठक में भाग लेंगे, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। फिलहाल वर्तमान में पंधाना में बीजेपी विधायक हैं।

HUT सरगना पर बड़ा खुलासा: मोहम्मद सलीम ने ब्रेनवॉश कर भांजे को जैन से बनाया मुस्लिम, जहन्नुम का डर दिखाकर परिवार पर भी इस्लाम धर्म अपनाने के लिए बनाता था दबाव

HUT आतंकी अपडेट

आज इस्लामिक संगठन हिब्ज-उत-तहरीर HuT के 16 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड ख़त्म हो रही है। संदिग्ध आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता हैं। 10 संदिग्ध आतंकियों को पुलिस रिमांड के बाद आज कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाएगा। जबकि 6 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड खत्म होने के बाद 19 मई को उन्हें जेल भेज दिया गया था। आतंकियों पर यूएपी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है। इसमें 10 सदस्य भोपाल, एक छिंदवाड़ा और 5 तेलंगाना हैदराबाद से गिरफ्तार हुए थे। भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहत अफजा से धरपकड़ की गई थी।

नगरवासी कृपया ध्यान दें

राजधानी में आज मेंटेनेंस के चलते कई इलाकों में 2 से 9 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें।

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ये इलाके प्रभावित होंगे। जेपी नगर, रिसालदार कॉलोनी, छोला, पंचवटी कॉलोनी, इंद्रा विहार बी और सी सेक्टर, वल्लभ नगर, तुलसी नगर, रचना विहार, सी और जी सेक्टर, मुस्कान परिसर, माता मंदिर, सीआई होम्स, दानिश हिल्स व्यू, सागर इन्क्लेव, फाइन एवेन्यू, जानकी अपार्टमेंट एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक – आदमपुर छावनी, ज्ञानगंगा कॉलोनी और आसपास का इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।

सुबह 9 से शाम 6 बजे तक – कोलार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी और आसपास मेंटेनेंस के चलते सप्लाई प्रभावित रहेगी।

सिंधिया ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, VIDEO: मंच से कहा- मेरा संबंध आपसे व्यक्तिगत है राजनीतिक नहीं, मुझसे गलतियां हुई हो तो माफ करना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus