शब्बीर अहमद, भोपाल। हैदराबाद से गिरफ्तार आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के सरगना मोहम्मद सलीम (Mohammad Salim) को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सलीम अपने परिवार में भी धर्मांतरण करवाया था। एक साल पहले सलीम ने अपने भांजे का ब्रेनवॉश कर उसे जैन से मुस्लिम बनाया था।

HUT आतंकी मामला: 8 सदस्य हिन्दू से बने मुस्लिम, फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

दरअसल, पिछले दिनों एटीएस ने मध्य प्रदेश और तेलंगाना से 16 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एमपी के भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 संदिग्ध गिरफ्तार हुए थे। उनमें से मोहम्मद सलीम भी शामिल है। मूलत: के रहने वाले सलीम को एटीएस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। वह पहले हिंदू था। उसका नाम सौरभ था। लेकिन एक कॉलेज में पढ़ते समय जाकिर नाईक के चेले डॉक्टर कलाम ने उसका ब्रैनवॉश कर मुस्लिम बना दिया, इसके बाद वह अपनी पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराया था और भोपाल से हैदराबाद चला गया।

सौरभ वैद्य से मोहम्मद सलीम बनने की कहानी: पिता ने कहा- साथी प्रोफेसर कमाल ने किया था उसका ब्रेनवॉश, मां बोली- हमने उसे बहुत समझाया, लेकिन नहीं माना, कहता था इस्लाम सबसे बड़ा धर्म

परिवार पर भी बनाता था दबाव

सौरभ से मुस्लिम बने मोहम्मद सलीम अपने अपने भांजे को भी जैन से मुस्लिम बनाया है। साथ ही परिवार को जैन से इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाता था। वह परिवार को कहता था कि मुस्लिम नहीं बनोगे तो जहन्नुम में जाओगे।

भोपाल में हुआ था सौरभ का जन्म

सौरभ उर्फ मोहम्मद सलीम का जन्म वर्ष 1982 में भोपाल के बैरसिया में ही हुआ था। वह चार बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसने बी फार्मा की पढ़ाई भोपाल से और एम फार्मा की पढ़ाई कर्नाटक से की थी। इसके बाद पीएचडी भी किया और एक कॉलेज में पढ़ाने लगा। यहां वह डॉक्टर कमाल के संपर्क में आया और इसके बाद उसके विचार बदलने लगे।

HUT आतंकी मामले में बड़ा अपडेट: संदिग्ध आतंकी आलम के घर ATS की दबिश, कारतूस के साथ 4 पिस्टल बरामद, 24 मोबाइल जब्त

बता दें कि नौ मई को एटीएस ने भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इन्हें 19 मई तक रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड अवधि खत्म होने पर एटीएस ने फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया। विशेष कोर्ट ने दस सदस्यों को फिर से रिमांड पर भेज दिया है। वहीं छह सदस्यों को जेल भेज दिया गया है।

एमपी में बड़ी चोरी: 18 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी पर चोर ने किया साथ साफ, इधर मुरैना में शराब दुकान से ब्रांडेड शराब सहित 40 हजार नगद ले उड़े बदमाश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus