शब्बीर अहमद, भोपाल। हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 16 सदस्यों को एटीएस ने भोपाल, छिदवाड़ा और हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। इनमें से 8 ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है। तीन आरोपी ऐसे भी हैं जिन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी कर उनका भी धर्म परिवर्तन करा दिया। हैदराबाद से गिरफ्तार मोहम्मद सलीम भी अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराया है।

HUT आतंकी मामला: 8 सदस्य हिन्दू से बने मुस्लिम, फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

हिंदू से मुसलमान बने मोहम्मद सलीम का असली नाम सौरभ वैद्य है। उसने वर्ष 2010 में इस्लाम धर्म कबूल किया था। इसके बाद अपनी पत्नी का भी धर्म बदलवा दिया था। सलीम भोपाल का ही रहने वाला है। बाद में वह हैदराबाद चला गया था। एटीएस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है।

वहीं लल्लूराम से बात करते हुए सलीम की मां ने बताया कि वह घर में दरवाजा बंद कर नमाज पढ़ता था। शुरूआत में उसे खूब समझाए, लेकिन सौरभ नहीं माना। हमेशा कहता था कि इस्लाम सबसे बड़ा धर्म है, उसे फैलने से नहीं रोक सकते। गिरोह के लोग ही हम से दूर करने के लिए हैदराबाद लेकर चले गए थे। मेरा बेटा कभी कट्टर नहीं हो सकता।

HUT आतंकी मामले में बड़ा अपडेट: संदिग्ध आतंकी आलम के घर ATS की दबिश, कारतूस के साथ 4 पिस्टल बरामद, 24 मोबाइल जब्त

वहीं पिता ने बताया कि भोपाल में सौरभ के साथी रहे प्रोफेसर कमाल ने उसका ब्रेनवॉश किया था। जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर उसे बरगलाया गया मैंने कॉलेज जाकर कमाल की शिकायत की थी कि ये धर्म परिवर्तन करवाता है। शिकायत के बाद सौरभ और कमाल को नौकरी से हटा दिया गया था। मैंने तत्कालीन केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अंबीका सोनी को पत्र भी लिखा था। पत्र में जाकिर नायक के वीडियो पर बैन करने की मांग की थी।

पिता ने बताया कि सौरभ के साथ भोपाल के तन्नू शर्मा का धर्म परिवर्तन होना था। तन्नू शराब पीता था, इसलिए धर्म परिवर्तन नहीं हुआ। पिता ने आरोप लगाया कि गिरोह बनाकर युवाओं को बरगलाया जा रहा है और फिर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। गिरोह के लोग ही हम से दूर करने के लिए सौरभ को हैदराबाद लेकर चले गए थे। सौरभ की पत्नी भी पूरी तरह से इस्लाम को फॉलो करती है वो बुर्खा पहनती है।

दरअसल, एमपी पुलिस (MP Police) को उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) से इनपुट मिले थे। इसके बाद एटीएस की टीम ने राजधानी भोपाल (Bhopal) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) में छापा मारकर 11 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 10 लोगों की धरपकड़ की है। वहीं छिंदवाड़ा से एक को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए संदिग्ध आतंकी (हिज्ब उत तहरीर) HUT संगठन से जुड़े थे।

HUT आतंकी मामला: गिरफ्तार संदिग्धों के परिवार पर ATS की पैनी नजर, परिजनों के दस्तावेज और मोबाइल जब्त

ATS ने इसके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री भी जब्त की थी। इसके अलावा हैदराबाद से भी पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने भोपाल कोर्ट में पेश किया था। ATS ने इन सभी की रिमांड मांगी। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए 19 मई तक सभी आरोपियों को ATS को पूछताछ के लिए सौंपा है।

MP: छिंदवाड़ा से गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल करीम को भोपाल लेकर पहुंची ATS की टीम, कोर्ट में पेश कर मांगी रिमांड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus