शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दिनों पकड़े गए HUT से जुड़े संदिग्ध आतंकियों को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इससे पुलिस अलर्ट है। अब संदिग्ध आतंकियों के परिवार पर ATS की पैनी नजर है। एटीएस ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल और उनके दस्तावेज जब्त किए हैं। सभी के मोबाइलों को खंगाला जाएगा। बता दें कि शनिवार को संदिग्ध आतंकी मोहम्मद आलम के नूरमहल रोड चौकी इमामबाड़ा के घर ATS की टीम ने दबिश दी थी। आलम के अलावा घर के दूसरे सदस्यों के कमरे की तलाशी ली गई। जहां से 4 पिस्टल कारतूस के साथ बरामद हुए थे।

Exclusive: MP में ATS ने की बड़ी कार्रवाई, भोपाल और छिंदवाड़ा से 12 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

दरअसल, एमपी पुलिस (MP Police) को उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) से इनपुट मिले थे। इसके बाद एटीएस की टीम ने राजधानी भोपाल (Bhopal) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) में छापा मारकर 11 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 10 लोगों की धरपकड़ की है। वहीं छिंदवाड़ा से एक को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए संदिग्ध आतंकी (हिज्ब उत तहरीर) HUT संगठन से जुड़े थे। ATS ने इसके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री भी जब्त की थी। इसके अलावा हैदराबाद से भी पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में बड़ा अपडेटः इस्लामिक संगठन हिब्ज-उत-तहरीर ‘HUT’ का सलीम है भारत का सरगना

गिरफ्तारी के बाद सभी संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने भोपाल कोर्ट में पेश किया था। ATS ने इन सभी की रिमांड मांगी। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए 19 मई तक सभी आरोपियों को ATS को पूछताछ के लिए सौंपा है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि सभी जंगल में ट्रेनिंग करने जाते थे। हैदराबाद से ट्रेनर ट्रेनिंग देने आते थे।

MP: छिंदवाड़ा से गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल करीम को भोपाल लेकर पहुंची ATS की टीम, कोर्ट में किया पेश,19 मई तक के लिए रिमांड मंजूर

इनकी की गई गिरफ्तारी

  • यासिर खान निवासी शाहजानाबाद भोपाल
  • सैयद सामी रिजवी निवासी हमीदिया अस्पताल के पास भोपाल
  • शाहरूख निवासी ऐशबाग भोपाल
  • मिस्बाह निवासी ऐशबाग भोपाल
  • शाहिद निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग भोपाल
  • सैयद दानिश अली निवासी ऐशबाग भोपाल
  • मेहराज निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग भोपाल
  • खालिद हसन निवासी लालघाटी के पास भोपाल
  • वसीम खान निवासी ऐशबाग भोपाल
  • मो. आलम निवासी इमामबाड़ा भोपाल

छिन्दवाडा से गिरफ्तार आरोपी

  • अब्दुल करीम निवासी छिन्दवाडा

हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी

  • मोहम्मद सलीम निवासी हैदराबाद
  • अब्दुर रहमान निवासी हैदराबाद
  • मोहम्मद अब्बास अली निवासी हैदराबाद
  • शेख जुनैद निवासी हैदराबाद
  • मोहम्मद हमीद निवासी हैदराबाद

HUT आतंकी मामले में बड़ा अपडेट: संदिग्ध आतंकी आलम के घर ATS की दबिश, कारतूस के साथ 4 पिस्टल बरामद, 24 मोबाइल जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus