शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। दो चरण के मतदान में वोटिंग परसेंट ने सत्ताधारी बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने बीजेपी नेता सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 70+ बुजुर्गों के बीच पहुंचे। उन्होंने आयुष्मान योजना विस्तार के लिए मध्य विधानसभा में 6 नंबर दवा मार्केट में लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाए और हितग्राहियों से योजना का फीडबैक जाना। इसी तरह कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने घर-घर जाकर पत्रक और मतदाता पर्ची का वितरण किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर निर्वाचन आयोग के नियमों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही चरणो में मतदान प्रतिशत कम इसलिए हुआ है क्योंकि डिजिलॉकर को निर्वाचन आयोग ने मान्यता नहीं दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा अपने दस्तावेजों को डिजिलॉकर में रखता है। जब डीजी लाकर को लेकर युवा मतदान केंद्रों पर पहुंचा तो उसे वहां पर मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई। जिससे 5% अधिक युवा मतदान से वंचित रह गया।

डिजिलॉकर को मान्यता देने की भी मांग रखी

वीडी शर्मा ने कहा की यात्रा के दौरान भी डिजिलॉकर को मान्यता दी गई है, इसी अनुमान के आधार पर खजुराहो लोकसभा में युवा मोबाइल लेकर मतदान करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। जिससे मतदान को लेकर आज का युवा वंचित रह गया। वीडी शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है साथ ही अगले चरणों में जो मतदान बचा है वहां पर डीजी लॉकर को मान्यता देने की भी मांग रखी है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का जनाजा तो पहले से ही निकला हुआ है। वह बीजेपी के कहने से नहीं निकलेगा जब परिणाम आएगा तो सब कुछ सामने आ जाएगा।

बूथों पर महाजनसंपर्क अभियान

तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी के तहत बीजेपी ने नरेला विधानसभा के सभी 330 बूथों पर आज महाजनसंपर्क अभियान चलाया। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने घर-घर जाकर पत्रक और मतदाता पर्ची का वितरण किया। मंत्री सारंग ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। महाजनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ता सभी 330 बूथों में घर-घर पहुंच रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H