शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पीएम मोदी के मंगलसूत्र को लेकर दिए बयान पर सियासत खत्म नहीं हुई कि प्रदेश के मंत्री के दिए बयान ने सियासत को हवा दे दी है। कैबिनेट मंत्री ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर मंगलसूत्र न पहनने को लेकर तंज कसा है जिसके बाद प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। आज रविवार को बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आज वो लोग मंगलसूत्र की बातें कर रहे हैं जिन्होंने मंगलसूत्र ही नहीं पहना। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच होगी तेज: सामान्य प्रशासन विभाग ने लिया एक्शन, सभी विभागों को लिखा पत्र

प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी के मंत्री इस देश की महिलाओं के गले में झांकते हैं। ऐसी ही हरकतों कारण केंद्रीय मंत्री से राज्य और फिर मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बनाया। उन्होंने पटेल से तत्काल माफी मांग करने की बात कही। साथ ही कहा कि पटेल और बीजेपी के नेता महिला शक्ति का अपमान करना छोड़ें। फालतू की बात करने वाले नेता मोदी की झूठी गारंटी की बात करें। ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान से बीजेपी की नीति और नीयत पर शर्म आती है। 

मामा अभी जिंदा है: शिवराज बोले- मोहन यादव मुख्यमंत्री बने, मैं उनके साथ खड़ा हूं, कहा- मामा अब दिल्ली जा रहा, फिक्र मत करना

उधर बीजेपी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की महिलाओं के प्रति विचार किसी से छिपे नहीं हैं। कांग्रेस के नेता अपने ही महिला नेत्रियों को कभी आइटम तो कभी टंच माल कहते हैं। महिलाओं का जो अपमान कांग्रेसी नेताओं ने किया है उसे प्रमाण की अब आवश्यकता नहीं। बीजेपी की नजर सभी वर्गों को लेकर सम्मानजनक रही है। अब इटालियन कांग्रेस ने अमेरिकन व्यवस्थाएं थोपने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है। इसका जवाब  बीजेपी हर स्तर पर दे रही है। लिहाजा कांग्रेसियों में बौखलाहट भी स्वाभाविक है।

MP के बच्चों का पढ़ाई से मोह भंग: 14 लाख ने छोड़ा स्कूल; किसी की मौत तो कोई गांव छोड़कर ही चला गया, पोर्टल की मैपिंग में हुआ खुलासा

क्या है पूरा विवाद ?

दरअसल पीएम मोदी ने अपने कई चुनावी भाषणों में कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर कहा है कि कांग्रेस आई तो महिलाओं के मंगलसूत्र तक किसी और को दे देगी। इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में क्या किसी का सोना या मंगलसूत्र छीना? जब देश युद्ध लड़ रहा था, इंदिरा जी ने अपना मंगलसूत्र व गहने दान किए। लाखों महिलाओं ने इस देश के लिए अपने मंगलसूत्र कुर्बान किए। जब मेरी बहनों को नोटबंदी में अपने मंगलसूत्र गिरवी रखने पड़े, तब प्रधानमंत्री जी कहां थे? जब किसान आंदोलन में 600 किसान शहीद हुए तब उन​की विधवाओं के मंगलसूत्र के बारे में सोचा? आज वोटों के लिए महिलाओं को डरा रहे हैं? प्रधानमंत्री मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अशोभनीय बातें नहीं करते।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H