शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मध्य प्रदेश में दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर जिला के भितरवार में आयोजित जनसभा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा जनता से कहा कि मामा अब दिल्ली जा रहा है, कोई फ़िक्र मत करना। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंत्रिमंडल तक बांट दिए थे। लेकिन उन्हें पता नहीं कि मामा अभी जिंदा है। मोहन यादव मुख्यमंत्री बने, उनके साथ मामा खड़ा है।

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच होगी तेज: सामान्य प्रशासन विभाग ने लिया एक्शन, सभी विभागों को लिखा पत्र

धूम धाम से जाऊंगा 

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कांग्रेस से भला नहीं  हो सकता इसलिए कांग्रेस को वोट देने का फायदा है क्या? कांग्रेस न ढोल में न मदरिया में, न दिल्ली में न भोपाल में। भोपाल में उस समय कितने लोग कहते थे कि बस आ ही गई सरकार, हमारे भी कुछ लोग घबरा गए थे। कई ने तो कांग्रेस में सूट सिलवा लिए मंत्री मण्डल बांट दिए लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मामा अभी जिंदा है। 

आपका ऐसा प्यार और आशीर्वाद मिला कि भोपाल में धराशाही कांग्रेस मेरे मित्र और छोटे भाई मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं वो हमारे सब कामों को आगे बढ़ाएंगे। उनके साथ मैं भी खड़ा हूं। अब चिंता मत करना मामा दिल्ली जा रहे हैं। अरे वहां भी तो कुछ न कुछ करेंगे चिंता काहे को करते हो। मामा कहीं और थोड़ी जा रहा है। इसलिए चिंता फिक्र नहीं करना, देख लेना बड़ी धूम-धाम से जाऊंगा।

‘कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाओगे’ : दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, बोले- केजरीवाल को नौटंकी मास्टर कहने वाले आज समर्थन ले रहे

मध्यप्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी

शिवराह सिंह ने आगे कहा कि आज मैं देख रहा हूँ कि जितने भाई आए हैं उनसे ज्यादा बहनें आई हैं। भारत में आज नहीं, हजारों साल पहले कहा गया कि जहाँ माँ, बहन और बेटी का सम्मान होगा, वहाँ देवताओं का वास होगा। बेटियों की पूजा करना, उनके चरण धोकर माथे पर लगाना कोई पाखंड नहीं है। बहनों के दर्द को हमने समझा है। एक जमाना था जब बेटा पैदा होने पर खुशी मनाई जाती थी और बेटी पैदा होने पर दुख मनाया जाता था। बेटी बोझ नहीं वरदान है, मुझे गर्व है कि मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई है।

कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही तुष्टिकरण कियाः मंत्री प्रहलाद बोले- उनके निर्णय लोकतंत्र और बहुसंख्यक के खिलाफ

आज मध्यप्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी हैं। बेटियों की शादी बोझ लगती थी, तो मैंने कन्या विवाह योजना बनाई। गरीब गर्भवती बहनों की सहायता के लिए संभाल योजना के तहत 16,000 रुपये देने की योजना बनाई। धरती के संसाधनों पर बहनों का समान अधिकार है। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम बन गया है। बहनों के लिए ही लाड़ली बहना योजना बनी जिससे बहनों के खातों में प्रतिमाह पैसे डाले गए। अगला कदम है लाड़ली बहनों को लखपति बहना बनाना। स्वसहायता समूहों के माध्यम से ये हम कर के रहेंगे।

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह के बयान के बाद बढ़ी मंत्रियों की धड़कनें, छोड़ना पड़ सकता है पद, जानिए वजह…

दुख के सागर में डूबे नहीं रहना 

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि दुख के सागर में नहीं डूबे रहना है। बहनों को भी धन कमाना है और आगे बढ़ना है। भारत सिंह मेरे मंत्रिमंडल के साथी रहे हैं। उनको जो काम मिला, उन्होंने मेहनत से काम किया। कांग्रेस में धरा क्या है? उन्होंने 18% ब्याज पर कर्ज दिया, हमने 0% ब्याज पर कर्ज दिया। हमने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में 6,000 रुपये मिलाए।कांग्रेस है कहाँ? कांग्रेस की दुर्गति गलत फैसलों के कारण हुई है। जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। जनता ही भगवान है।

वोटिंग परसेंट बढ़ाने में जुटी बीजेपी: सीएम डॉ मोहन बुजुर्गों के बीच पहुंचे, 70 से ज्यादा उम्र वालों को बताएंगे संकल्प पत्र की बातें, आयुष्मान लाभ का फॉर्म भरवाएंगे

कांग्रेस का मुहूर्त खराब  

शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांउन्होंने ओंधे-सीधे फैसले किए। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता अस्वीकार कर दिया। कांग्रेस पार्टी रो रही थी कि ये सब क्यों हो रहा है। कांग्रेस का मुहूर्त ही खराब है। उसकी कुंडली में राहू-केतु बैठ गए हैं। कांग्रेस की खोपड़ी में मंथरा बैठ गई है। कांग्रेस के सैम पित्रोदा राजीव गांधी के सलाहकार और राहुल गांधी के गुरु हैं। उन्होंने कहा कि देश में 55% इन्हेरीटेन्स टैक्स लगना चाहिए। ऐसी कांग्रेस भला नहीं कर सकती। कांग्रेस को वोट देने का कोई फायदा नहीं है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस के लोगों ने मंत्रिमंडल बाँट लिए थे, उनको पता ही नहीं था कि मामा अभी जिंदा है।

लोकसभा चुनाव 2024ः 1503 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स ने किया घर से मतदान, बीजेपी ने खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा, जानिए क्या है मामला

सोनिया गांधी को पता है कि हार जाएंगी 

शिवराज सिंह ने अपने भाषण में सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी हैं। अब वो चुनाव ही नहीं लड़ रही हैं क्योंकि पता चल गया है कि हार जाएंगी। मैं 11 चुनाव लड़ा, एक सीट से और 11 जीता। मैं 12वां चुनाव लड़ रहा हूं मैं सीट नहीं छोड़ रहा हूं। भारत सिंह कुशवाह बहुत मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे। वो मेरे साथ दिल्ली जाएंगे। सभी वोट डालने के लिए निकलें, मतदान का रिकॉर्ड बनाएँ और श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H