शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में मौजूद रहेंगे। सुबह 9:15 जबलपुर से भोपाल आगमन रहेगा। सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर जिला कोर समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कोर समिति की बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज अलग-अलग जिले के कोर समिति की बैठक लेंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होगी। सीएम शिवराज कोर समिति के सदस्यों से वन टू वन चर्चा करेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर फीडबैक लेंगे।

Jabalpur News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की मां नर्मदा की महा आरती, धुआंधार जलप्रपात का भी किया दीदार

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचेगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा भी हो सकती है।

बीजेपी का योग दिवस पर मेगा प्लान

प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर योग दिवस का कार्यक्रम होगा। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सामूहिक योग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश के 65 हजार बूथों पर योगासन किया जाएगा।

पीसीसी चीफ कमलनाथ का शुजालपुर दौरा

पीसीसी चीफ कमलनाथ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के गढ़ मे हुंकार भरेंगे। शुजालपुर जिले के अकोदिया मंडी में कांग्रेस की जनसभा आयोजित होगी। कमलनाथ सुबह 9:35 बजे मंडल सेक्टर की बैठक करेंगे। सुबह 10:25 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जयराम को मिला दिग्विजय और पीसी शर्मा का समर्थन: कहा- गीता प्रेस आजादी के वक्त गांधी की विचारधारा से सहमत नहीं था, अब उसे गांधी पुरस्कार दिया जा रहा

मनोज मुंतशिर का पुतला दहन करेगी बजरंग दल

आज बजरंग सेना मनोज मुंतशिर का पुतला दहन करेगी। शाम 4 बजे पुतला दहन किया जाएगा। कांग्रेस कार्यालय के पास भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ प्रदर्शन होगा। इस दौरान बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया भी मौजूद रहेंगे। मनोज मुंतशिर पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus