अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियां धर्म पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों (religious place) की तस्वीर चमकाने के लिए प्लान बनाया है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक सीएम हाउस में शाम 7.45 बजे शुरू होगी। जिसमें विकास कार्य और निर्माण की जानकारी ली जाएगी।
इन जगहों को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्लान
ओरछा में ‘रामराजा लोक’ के नाम से रामराजा सरकार का मंदिर विकसित किया जाएगा। नर्मदा परिक्रमा के लिए नर्मदा पथ का निर्माण करने की योजना है। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के विकास का दूसरा चरण का निर्माण होगा। ओंकारेंश्वर में एकात्म धाम की स्थापना की जाएगी। सलकनपुर में महा देवी लोक का निर्माण कार्य होगा। इसके अलावा सलकनपुर, दतिया, भोजपुर, नलखेड़ा, देवास, पचमढ़ी, सांची, खजुराहो समेत अन्य स्थानों पर प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थल हैं। बता दें कि ओंकारेश्वर, सलकनपुर समेत कई जगहों पर बड़े प्लान और निर्माण कार्य जारी है।
कांग्रेस ने बोला हमला
चुनावी साल में धर्म पर फोकस को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कहा कि बीजेपी हर उस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसकी नींव कांग्रेस ने रखी। पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि ओंकारेश्वर, महाकाल प्रोजेक्ट के लिए पैसे कांग्रेस ने दिया और प्लान कमलनाथ ने तैयार किया था। राम वन गमन पथ के निर्माण के लिए हमने सरकार में रहते प्लान तैयार किया। भाजपा सिर्फ कांग्रेस के काम हथियाने की कोशिश कर रही है। ये सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रही है। दो महीने बाद आचार संहिता लग जायगी। जनता से वोट लेने के लिए बीजेपी इस तरह के काम कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक