भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने तीन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। अशोक पडवार (Ashok Padwar) को डिंडोरी जिला अध्यक्ष (Dindori District President) बनाया गया है। राकेश कटारे को विदिशा जिले (Vidisha District President) की कमान सौंपी हैं। वहीं ओम राठौर (Om Rathor) को अलीराजपुर का जिला अध्यक्ष (Alirajpur District President) नियुक्त किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, एमपी में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) से पहले कांग्रेस ने संगठन में धार देने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस ने शिकायत मिलने के बाद डिंडोरी जिला अध्यक्ष को बदल दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पनका समाज को साधते हुए अशोक पडवार को नया जिला अध्यक्ष बनाया है। अशोक डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के करीबी माने जाते हैं।

MP: चुनाव से पहले कांग्रेस में अंतर्कलह!, 2 जिला अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा, इस बड़े नेता पर दबाव के लगे आरोप

इधर विदिशा जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी (Kamal Silakari) के इस्तीफे के बाद राकेश कटारे को कमान सौंपी गई है। वहीं अलीराजपुर जिला अध्यक्ष केसर सिंह डावर (Kesar Singh Dawar) के इस्तीफा देने के बाद ओम प्रकाश राठौर को जिम्मेदारी दी गई हैं। ओम राठौर की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर बधाई दी। ओम राठौर पहले भी कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं।

नए संसद भवन में भगवान राम की चरण पादुका स्थापित करने की मांग: MP के BJP विधायक ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- इससे बेहतर सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक कोई नहीं

बता दें कि बुधवार को दो जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया था। अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष केसर सिंह डावर और विदिशा के कमल सिलाकारी ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ को भेजा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus