भोपाल। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की हैं। प्रदेश के 7 स्थानों से यात्रा की शुरुआत की गई। यह यात्रा एमपी के 230 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। जन आक्रोश यात्रा 15 दिन में कुल 11400 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी

जन आक्रोश यात्रा के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं को जवाबदारी मिली है। 7 अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।इसके जरिए कांग्रेस लोगों के बीच महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध और बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर जाएगी।

Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश उत्सव की धूम, पीएम मोदी, सीएम शिवराज समेत एमपी के नेताओं ने दी बधाई

  • डॉ. गोविंद सिंह- श्योपुर, मुरैना शहर, मुरैना ग्रामीण, भिण्ड शहर और ग्रामीण, ग्वालियर शहर और ग्रामीण, दतिया, शिवपुरी ग्रामीण, अशोक नगर शहर और ग्रामीण, गुना ग्रामीण।
  • अरुण यादव- छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन और भोपाल।
  • कमलेश्वर पटेल- सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और सतना।
  • अजय सिंह – रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और रायसेन।
  • सुरेश पचौरी- हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, होशंगाबाद।
  • कांतिलाल भूरिया- बुराहनपुर, खरगौन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन और खंडवा।
  • जीतू पटवारी- मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास।

खरगोन में यात्रा की शुरुआत

खरगोन विधानसभा के ग्राम निमगुल से यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उमंग सिंगार, खरगोन विधायक रवि जोशी समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं खरगोन शहर के बस स्टैंड पर आम सभा आयोजित की जाएगी।

श्योपुर में निकाली रैली

श्योपुर जिले में जन आक्रोश रैली में लहार के कांग्रेस विधायक व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह, कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत शामिल हुए।

एमपी चुनाव से पहले बड़ा दांव: प्रदेश सरकार किसानों को देगी बड़ी सौगात, कल मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को लेकर होगा कार्यक्रम

एमपी चुनाव में आएगी सुनामी- शिव भाटिया

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया ने एमपी चुनाव में सुनामी आने और भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ मचने की बात कहते कही है। शिव भाटिया ने कहा कि एमपी में सुनामी आने वाली है, जिसके चलते केंद्रीय नेतृत्व में सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना मुख्यमंत्री मानने से भी इंकार कर दिया है, वक्त आने दीजिए नाम लेने वाला भी कोई नहीं रहेगा, गिनती की सीटें इनके पास रहेगी।

दमोह में भगवान जागेश्वरनाथ की पूजा कर यात्रा की शुरुआत

दमोह के बांदकपुर धाम से जन आक्रोश यात्रा निकाली गई, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पहले बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ का पूजन कर इस जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा का कांग्रेसियों व ग्राम वासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। इस यात्रा में दमोह विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

अरुण यादव बोले- जन माफी यात्रा निकाले सीएम शिवराज

इस दौरान अरुण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो घोषणाएं कर रहे हैं, उनका जनता पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ रहा है। अरुण यादव ने कहा कि सीएम शिवराज को जन माफी यात्रा निकालना चाहिए। क्योंकि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल रहा होता तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लगातार 3 माह में 7 बार मध्यप्रदेश में ना आना पड़ता।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus