भोपाल। मध्य प्रदेश समेत देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और सभी की प्रसन्नता व समृद्धि की कामना की। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं ने भी गणेश उत्सव की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

19 सितंबर महाकाल आरती: भगवान महाकाल का गणेश रूपी श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

सीएम शिवराज ने दी बधाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

MP की सुर्खियां: सीएम शिवराज आज विदिशा और सागर दौरे पर, जन आशीर्वाद यात्रा में ये नेता होंगे शामिल, बीजेपी-कांग्रेस कार्यालयों में होगी गजानन की स्थापना

गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे गृहमंत्री

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। वे मंगलवार सुबह गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे। नरोत्तम मिश्रा ने गणपति बप्पा जयकारे के साथ प्रतिमा ली।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दी शुभकामनाएं

खजराना गणेश मंदिर में विशेष श्रृंगार

गणेश चतुर्थी पर्व पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान गणेश को सवा लाख मोदक का भोग लगाया। खजराना गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आपको बता दें कि 1735 में खजराना गणेश मंदिर की स्थापना अहिल्याबाई होल्कर ने की थी। मंदिर में दर्शन करने से हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। गणेश चतुर्थी पर्व पर हर दिन गणेश जी का अलग-अलग रूप में श्रृंगार होता है। इंदौर में खजराना गणेश को 3 करोड़ रुपए के आभूषण पहनाए गए। हीरे जड़ित मुकुट कानकुंडल स्वर्णमाला, स्वर्णमाला और आभूषणों से शृंगार आकर्षण का केंद्र बना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus