शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कांग्रेस (MP Congress) ने वचन पत्र (Vachan Patra) जारी कर दिया है। इस बार चुनाव के लिए ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ का नारा दिया गया है। कांग्रेस ने वचन पत्र में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।

कांग्रेस का वचन पत्र जारी: MP में गोबर खरीदी, IPL टीम, OPS, बेटियों की शादी के लिए 2 लाख रुपए समेत किए कई ये बड़े वादे

युवाओं के लिए

  • सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।
  • 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरेंगे।
  • प्रदेश के  युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।
  • प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।
  • पिछले 18 वर्षों से लंवित भर्तियां – शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी।
  • युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रुपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 वर्ष के  लिए देंगे।
  • भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे।
  • मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे।
  • उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।
  • छात्र संघ के  नियमित चुनाव कराएंगे।
  • ​प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के  लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे।

कमलनाथ के ‘कपड़े फाड़ो’ वाले बयान पर सियासत: दिग्विजय बोले- बड़े लोग धैर्यपूर्वक निकालें समाधान, बीजेपी ने साधा निशाना

महिलाओं के लिए

  • बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देंगे।
  • महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएंगे।
  • आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे।
  • महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे।
  • आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे।
  • आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे।
  • बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे।

किसानों के लिए

  • किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रुपए मूल्य देगी।
  • 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे।
  • किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे।
  • नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2/- रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।
  • कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे।
  • गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे।
  • सहकारी क्षेत्र के  माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे।
  • मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे।
  • सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें।
  • खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus