अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. राजधानी में गायों की लाशों का पहाड़ देखने को मिला है. यह तस्वीर भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) की शर्मनाक करतूतों को उजागर कर रहा है. आदमपुर कचरा खंती में सैकड़ों गायों की लाश फेंकी गई है. गायों की लाश दूर दूर तक फैली दिख रही है, जिसे देखकर किसी का भी दिल सहम जाएगा.

भोपाल नगर निगम की लापरवाही के चलते आदमपुर कचरा खंती (Adampur garbage collection) में सैकड़ों गायों की लाश फेंकी जा रही है. हजारों गाय और जानवरों के अवशेष से कचरा खंती लाशों का पहाड़ बन गया है. सड़ी गली लाशों से आसपास भयंकर प्रदूषण फैल रहा है. गर्मी में बदबू और प्रदूषण से आसपास के 7 गांव का जीना दुश्वार हो गया है. मृत गायों को गड्ढा खोदकर दफनाने का नियम है, लेकिन निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. गोवंश को दफनाने के बजाय खुले में फेंका जा रहा है. इससे इलाकों में बदूब फैल रही है. इंसानों के लिए नई बीमारी का खतरा पैदा हो रहा है.

Bhopal News: आदमपुर कचरा खंती में लगी आग पर अब तक नहीं पाया जा सका काबू, दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर, धुएं से बच्चे हो रहे बीमार

बता दें कि 3 अप्रैल को भोपाल के आदमपुर कचरा खंती में भीषण आग लग गई थी. कचरे में आग लगने से सैकड़ों टन पॉलिथिन जल गया था. नगर निगम का 50 लाख का प्लांट भी जलकर खाक हो गया. आसपास के कई गांव में खचरे का जहरीला धुआं भर गया था. नाराज ग्रामीणों ने निगम कैंप ऑफिस का घेराव कर ठेका कंपनी और निगम पर जानबूझकर कचरा जलाने का आरोप लगाया था.

Bhopal News: आदमपुर कचरा खंती में लगी भीषण आग, सैकड़ों टन पॉलिथिन जलने से कई गांवों में भरा जहरीला धुआं, निगम का 50 लाख का प्लांट भी खाक

वहीं, रहवासियों का दावा है कि बीते 15 दिनों से आग लगी थी. तब आग छोटी हिस्से में जल रही थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. बाद में कचरे के पहाड़नुमा ढेरों में आग ने विशाल रूप ले लिया. जिसके बाद अमला सक्रिय हुआ. आगजनी से 6 गांव में धुएं की वजह से जमकर वायु प्रदूषण हो रहा है. लोगों ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से सो नहीं पा रहे है. आग की धुएं के कारण उनके बच्चे बीमार भी हो रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus