अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध रेत उत्खनन (illegal sand mining) रोकने के लिए पुलिस विभाग अलर्ट (Police Department Alert) मोड पर है। डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने अवैध खनन रोकने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) के जरिए बैठक (meeting) की। बैठक में डीजीपी ने दो टूक में कहा कि ग्वालियर चंबल में रेत उत्खनन बंद हो। राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य पर नज़र रखने के भी निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में बिना नंबर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नंबर डलवाने का अभियान जारी हैं। DGP सुधीर सक्सेना ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए मुरैना जिले को सशस्त्र बल की एक-एक कंपनियां प्रदान की गई हैं। पुलिस अधीक्षक मुरैना ने राजघाट और बरवाशिन में फोर्स तैनात किया। जिले में कुल 17 स्थानों में अत्याधुनिक हथियारों से लैश सशस्त्र बल के चेक पोस्ट स्थापित किए गए। 39 एफ.आई.आर दर्ज कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सुधीर सक्सेना ने अवैध खनन में शामिल ड्राइवर और गाड़ी के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जो व्यक्ति इन कामों में पाया जाता है, उनके खिलाफ जिला बदर और अन्य प्रतिबंधित कार्रवाई होगी। अवैध उत्खनन रोकने के लिए उत्तरप्रदेश सीमा और अन्य स्थानों पर भी सशस्त्र बलों के साथ चेक पोस्ट लगाए गए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक