राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमपी के निर्माण के लिए काम करेंगे। हम सब कार्यकर्ता दिन रात काम करने में जुटे हुए हैं। जनता के समर्थन और आशीर्वाद से बीजेपी को जीत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम स्वर्णिम, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए काम करेंगे। प्रदेश को देश के तीन प्रमुख राज्यों की अर्थव्यवस्था में शामिल करने के लिए हम काम कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से 25-26 दिन हम सब कार्यकर्ता दिन-रात काम करने में जुटे हुए हैं। जनता के समर्थन और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की महाविजय सुनिश्चित करेंगे।

टिकट के बाद उठे विरोध को लेकर मंथन: MP कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदलने की संभावना

उन्होंने बताया कि वे भी काम में जुट गए है। कार्यकर्ता साथी और हमारा सम्पूर्ण नेतृत्व भी काम में जुटा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा के मार्गदर्शन में पूरी टीम काम कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम भारी विजय इस चुनाव में प्राप्त करेंगे।

‘दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल दिया’: MP की पूर्व मंत्री का छलका दर्द, कहा- कैलाश विजयवर्गीय ने मेरा विरोध कर टिकट कटवाया

कांग्रेस के वचन पत्र पर हमला बोलते हुए CM ने कहा कि हम वादे नहीं कर रहे, जो काम कर रहे हैं, उसे बता रहे हैं। कांग्रेस रोज झूठे वादे करती है। कांग्रेस ने मोहब्बत की नहीं, झूठ की दुकान खोलकर रखी है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं, ये दूसरा महाझूठ पत्र तो ले आए, लेकिन पहले वचन पत्र का क्या हुआ ? जनता अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेगी। वहीं कांग्रेस के टिकट वितरण पर तंज कसते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश में पार्टी दो हिस्‍सों में बंटी है। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं, दशहरे से पहले ही पुतले जल रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus