शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 229 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं टिकट के ऐलान के बाद कई जगहों पर विरोध के सुर उठ रहे है। इसे देखते हुए एमपी कांग्रेस अलर्ट मोड पर है। दरअसल, कांग्रेस ने अचानक एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें विरोध को शांत और टिकट बदलने पर मंथन किया जाएगा।

पार्टी आलाकमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस को टिकट वितरण के बाद उपजे विरोध को शांत कराने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर एमपी कांग्रेस ने रविवार को बैठक बुलाई है। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे शुरू होगी। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

‘दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल दिया’: MP की पूर्व मंत्री का छलका दर्द, कहा- कैलाश विजयवर्गीय ने मेरा विरोध कर टिकट कटवाया

बैठक को देखते हुए बड़े नेताओं ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। दोपहर 2 बजे कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला के बीच बैठक होगी। जिसमें विरोध शांत करने और कुछ सीटों पर टिकट बदलने को लेकर मंथन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विरोध को देखते हुए कांग्रेस पार्टी कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदल सकती हैं।

MP चुनाव के लिए BSP की 9वीं सूची जारी: तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इस सीट पर बदला टिकट, यहां देखिए लिस्ट…

Congress-5

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus