भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 88 नामों का ऐलान किया गया है। दिल्ली में कल दिन भर चले मंथन के बाद देर रात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई। छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा को लेकर जिन तीन नामों की घोषणा की थी, उन्हें टिकट मिला है।
छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस की दूसरी सूची में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 नाम घोषित कर दिए गए हैं। सभी सीटों पर पुराने विधायकों को मौका दिया गया है।छिंदवाड़ा विधानसभा से कमलनाथ का नाम पहले ही फाइनल हो चुका था। बाकी के 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। जुन्नारदेव से सुनील उइके, परासिया से सोहन वाल्मीकि, अमरवाड़ा से कमलेश शाह, चौरई से सुजीत चौधरी, सौसर से विजय चोरे, पांढुर्णा से निलेश उईके को टिकट दिया गया है।
नकुलनाथ ने इन नामों का किया था ऐलान
पीसीसी चीफ कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा को लेकर जिन तीन नामों का ऐलान किया था, उन सभी को टिकट दिया गया है। इनमें परासिया से सोहन वाल्मिकी, अमरवाड़ा से कमलेश शाह और पांढुर्णा से नीलेश उइके को प्रत्याशी बनाया गया है।
तीन टिकट बदले
कांग्रेस ने तीन सीटों पर टिकट बदला हैं। इनमें दतिया, गोटेगांव और पिछोर सीट शामिल है। दतिया से अवधेश नायक का टिकट बदलकर राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट बदलकर अरविंद सिंह लोधी को दिया है। वहीं गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट काटा गया था, अब उनको वापस टिकट दिया गया है।
7 विधायकों के कटे टिकट
दूसरी लिस्ट मे 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए है। जबकि एक विधायक की सीट बदली गई है। निवास विधायक अशोल मर्सकोले को मंडला विधानसभा भेजा गया है। वहीं मुरैना से राकेश मावई, सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत, भोपाल उत्तर से आरिफ अकील, ब्यावरा से रामचंद्र दांगी, बड़नगर से मुरली मोरवाल, सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा, गोहद से मेवाराम जाटव का टिकट कटा है।
229 सीटों पर नामों का ऐलान, एक सीट होल्ड
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची 144 और दूसरी लिस्ट में 88 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। तीन सीटों पर कैंडिडेट बदले गए है। अब तक कुल 229 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। वहीं एक सीट को होल्ड पर रखा गया है। बैतूल की आमला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा नहीं होने के कारण इस सीट को होल्ड किया गया है। फिलहाल निशा बांगरे के इस्तीफा का मामला कोर्ट में लंबित है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक