शुभम नांदेकर, पांढुर्ना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में उम्मीदवारों की लिस्ट (Congress Candidate Lsit) जारी की है। इस सूची में छिंदवाड़ा जिले से केवल पीसीसी चीफ कमलनाथ का नाम शामिल है। जबकि जिले की 6 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है, दूसरी लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इस बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। 

MP में टिकट वितरण पर सियासत: नकुलनाथ के टिकट ऐलान पर बीजेपी का तंज, कहा- दिल्ली से बड़ी हो गई छिंदवाड़ा की कांग्रेस 

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने पांढुर्णा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक उम्मीदवार के रूप में विधायक नीलेश उइके के नाम की घोषणा कर दी है। इस दौरान नकुलनाथ ने मध्यप्रदेश में पुनः कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संगठनात्मक पदाधिकारी नेता कार्यकर्ताओ को एक जुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। नकुलनाथ का मंच से प्रत्याशियों का ऐलान करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची पर पूर्व सीएम का बड़ा बयान: उमा भारती ने कहा- मुझे और कार्यकर्ताओं को आश्चर्य, खुशी का मिला-जुला भाव है, आखरी सूची के बाद करेंगे आकलन

इससे पहले छिंदवाड़ा सांसद ने अमरवाड़ा में भी कहा कि हमारे विधायक कमलेश शाह 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। वहीं परासिया विधानसभा के झुर्रे की तुमड़ी में भी सभा के दौरान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमे नकुलनाथ कह रहे थे कि परासिया विधानसभा से इस बार  भी सोहन लाल वाल्मीकि चुनाव लड़ेंगे ।आप ये वोट सोहन भाई को नही मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को दे रहे है आपका एक एक वोट कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाएगा।  

कमलनाथ-दिग्विजय दिल्ली के लिए रवाना: CEC बैठक में होंगे शामिल, प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर, कल जारी हो सकती है दूसरी सूची

हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी नहीं की है, लेकिन उससे पहले ही नकुल नाथ का उम्मीदवारों का ऐलान करना प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है, इसके साथ ही सियासत भी गरमाई हुई है। बता दें कि इससे पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ भी इस बात को कह चुके थे कि छिंदवाड़ा में बची 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान नकुलनाथ ही करेंगे। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 144 प्रत्याशियों कि घोषणा कर दी है।        

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus