सुधीर दंडोतिया,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिन पर दिन सियासत तेज होते जा रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा बीजेपी के उम्मीदवारों की इस चारों सूची के बारे में मध्य प्रदेश के हमारे कार्यकर्ता और हमारे मतदाता से बात करके मेरी जो धारणा बनी है। सभी को और मुझे आश्चर्य एवं प्रसन्नता का मिला-जुला भाव है।

उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर कहा हमारी पार्टी भाजपा के उम्मीदवारों की चौथी सूची आ चुकी है। जिसमें उम्मीदवारों की इस चारों सूची के बारे में मध्य प्रदेश के हमारे कार्यकर्ता और हमारे मतदाता से बात करके मेरी जो धारणा बनी है सभी को और मुझको आश्चर्य एवं प्रसन्नता का मिला-जुला भाव है। उससे मैंने दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के सभी वरिष्ठ भाजपा नेतृत्व को अवगत करा दिया है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, जेल में बंद पार्टी प्रवक्ता राधेश्याम मानपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की मीना सिंह को देंगे चुनौती

उन्होंने आगे लिखा हमने शायद जीतने की योग्यता को ही आधार माना है। हमारी पार्टी निष्ठा एवं नैतिक मूल्यों की पुजारी रही है। हमें जीतने की लालसा एवं पराजय के भय से मुक्त होना चाहिए और दिखना भी चाहिए। उन्होंने कहा इकबाल के शेर की एक लाइन है ‘गुफ्तार का ये गाजी तो बना, किरदार का गाजी बन न सका’

उन्होंने लिखा अभी तो आखरी सूची के बाद हम इसका भी आंकलन कर लेंगे कि कितने पिछड़े वर्गों की महिलाओं को टिकट मिले, इससे मेरी पिछड़े वर्गों की महिलाओं के आरक्षण की मांग सबको सही लगेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus