राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब 20 दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय नेताओं को मैदान में उतार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे हुए हैं।
शनिवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की अहम बैठक ली। इस दौरान उन्होंने वन टू वन चर्चा की। अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी काम छोड़ दो 20 दिन विधानसभा में जुट जाओ। हाथ उठवाकर पूछा कि आपके विधानसभा की क्या स्थिति है। शाह ने अपील करते हुए मतदान तक सभी काम छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ विधानसभा में जुटना है। बूथ पर बारीक नजर रखना है। अधिक से अधिक मतदान कराना है।
नाराज नेताओं को खुद मनाएंगे शाह
वहीं कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक में अमित शाह ने कहा कि हर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना है। सरकार आने पर ऐसे कार्यकर्ताओं को बड़ा मौका दिया जाएगा। आगे अभी कई विकल्प बाकी हैं। कोई मुझसे मिलना चाहता है तो मैं मिलूंगा, मुझसे फोन पर भी बातचीत करा सकते हैं। जहां कमजोर कड़ियां है, उन्हें तुरंत सुधारे।
आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
अमित शाह आज खजुराहो, रीवा और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। वे चुनावी गणित और समीकरण को लेकर रविवार को भी बैठक करेंगे। खजुराहो में सागर संभाग की मीटिंग होगी। जिसमें 26 विधानसभाओं के पधाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं रीवा में रीवा और शहडोल संभाग की बैठक करेंगे। जिसमें कुल 30 विधानसभा आती है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर भव्य रोड शो में शामिल होंगे। रात को 29 विधानसभाओं वाले उज्जैन संभाग की मीटिंग करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को भोपाल खजुराहो, रीवा, उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे वीआईपी रोड भोपाल स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सुबह 11.30 बजे खजुराहो के होटल रमाडा पहुंचकर सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर 2.50 बजे रीवा जिले के वृंदावन गार्डन झिरिया में रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर फ्रीगंज स्थित टावर चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात 8.30 बजे होटल रूद्राक्ष में उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक