भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व. बाबूलाल गौर (Babulal Gaur Death Anniversary) की आज सोमवार को पुण्यतिथि है। बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया है। सीएम ने कहा कि जनसेवा के लिए समर्पित बाबूलाल गौर का आदर्श जीवन हम सबको अपने मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

भोपाल (Bhopal) के भेल स्थित पी.जी. कॉलेज परिसर में सीएम शिवराज ने बाबूलाल गौर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पहले निवास सभाकक्ष में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके योगदान का स्मरण भी किया।

MP के शिक्षकों को तोहफा: CM शिवराज ने 5 हजार से अधिक शिक्षकों को बांटा नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- सीखने की प्रवृत्ति जारी रखें

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि- “सेवा और समर्पण के पर्याय, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय बाबूलाल गौर को श्रमिकों व कमजोर वर्ग के उत्थान और मध्यप्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए सदैव याद रखा जाएगा। एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में उनका प्रेरक व्यक्तित्व हम सभी के लिए अनुकरणीय है।”

CWC में कमलनाथ का नाम नहीं होने पर विश्वास का तंज: मंत्री सारंग बोले- एमपी में बुरी तरह हारेंगे, इसका ठीकरा नेहरू परिवार पर ना फूटे इसलिए बाहर कर दिया

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून, 1930 को नौगीर ग्राम, प्रतापगढ़ ज़िला (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। वे भारतीय मज़दूर संघ’ के संस्थापक सदस्य थे। स्व. श्री गौर पहली बार 1974 में भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गये थे। बाबूलाल वर्ष 1977 से वर्ष 2003 तक से गोविन्दपुरा विधान सभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधान सभा चुनाव जीतते रहे। वे 23 अगस्त, 2004 से 29 नवंबर, 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 21 अगस्त 2019 को उनका निधन हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus