अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है। कमलनाथ के मेरा क्या कसूर। टैग लाइन देने पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि दोनों सत्ता के नशे में चूर है, ना इनका कसूर ना उनका कसूर, ना इन्होंने सिग्नल देखा ना उन्होंने सिग्नल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक्सीडेंट और कसूर आपका ये था कि सरकार में रहते हुए सत्ता के नशे में चूर रहने वाले कमलनाथ जी आप अपनी पार्टी और सरकार दोनों को नहीं संभाल पाए। आपने किसान को कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया, नौजवानों के साथ छलावा किया, गरीबों की संबल योजना को बंद किया। कसूर पूछ रहे हो, कांग्रेस के लोग ही आपको आपका कसूर बता देंगे। आप प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के कसूरवार हैं।
दरअसल, कमलनाथ ने मंगलवार को इंदौर (Indore) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- धर्म का ठेका क्या भाजपा ने ले रखा है? छिंदवाड़ा (Chhindwara) में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) हमने बनाया है। मुझे प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि वह एमपी को सुरक्षित रखेगी। इस बार कांग्रेस ‘आखिर मेरा कसूर क्या था?’ थीम पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) भी मौजूद थे।
गृहमंत्री बोले- कमलनाथ के सरकार चलाने का तरीका व्यवसाई था
कमलनाथ के ‘ना वो मामा है न चाय बेचने वाले है’ इस बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ आखिर इतनी सफाई क्यों दे रहे हैं, सबको पता है कि आप व्यापारी हो। आपका सरकार चलाने का तरीका भी व्यवसाई था। कॉर्पोरेट कल्चर से सरकार चला रहे थे, जनता से कोई मतलब नहीं था। आपने नफा और नुकसान देखकर सरकार चलाई। सुबह सरकार कमलनाथ से शुरू होती थी, मिगलानी पर शाम को खत्म हो जाती थी।
कमलनाथ और दिग्विजय के दौर पर तंज
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के दौरे पर गृहमंत्री ने कहा कि हमें दोनों की जोड़ी से हमेशा फायदा ही होता हैं। अच्छा होगा वे अपनी पार्टी पर फोकस करें। कहीं फिर न पार्टी टूट-फूट जाएं।
हनुमान जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर छोटे-बड़े कार्यक्रम होते है। इसे देखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था और चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक